एक महीना बाद भी नहीं हई बिना मान्यता चल रहे स्कूल पर कार्रवाई
जिला के एक प्राइवेट स्कूल पर 15 दिन के भीतर शिक्षा विभाग ने कार्रवाई करनी थी लेकिन एक महीने से अधिक समय बीत जाने के बाद भी प्राइवेट स्कूल पर शिक्षा विभाग कार्रवाई नहीं कर पाया है। शिक्षा विभाग के अनुसार अभी संबंधित बी.ई.ई.ओ. से रिपोर्ट मंगवाई गई है। उसी रिपोर्ट के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के मुताबिक एक प्राइवेट स्कूल वर्ष 2017 से बिना मान्यता के चल रहा है जिसकी जानकारी फरवरी, 2018 में जब शिक्षा विभाग के ध्यान में आई तो विभागीय जांच करवाई गई। शिक्षा विभाग के अनुसार उक्त स्कूल को कई बार नोटिस भी जारी किए गए हैं लेकिन संबंधित स्कूल का कोई भी जवाब नहीं आया। प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक राजकुमार शर्मा ने कहा कि प्राइवेट स्कूल प्रबंधक को निर्देश दिए गए थे कि वह खुद ही स्कूल को बंद कर दें या फिर शिक्षा विभाग स्कूल को बंद करवा देगा।
अभी संबंधित क्षेत्र के बी.ई.ई.ओ. से रिपोर्ट मांगी गई है कि उक्त स्कूल प्रबंधक द्वारा स्कूल बंद किया गया है कि नहीं रिपोर्ट आने के बाद ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
उज्ज्वला योजना की आवेदन तिथि बढ़ाए जाने की मांग
देश- प्रदेश में गरीब परिवारों को जीवाश्म इंधन की जगह एल.पी.जी. सुविधा देने के उद्देश्य से शुरू की गई उज्ज्वला योजना के आवेदन करने की अंतिम तिथि7 दिसम्बर निर्धारित की गई थी जो अब निकल चुकी है और अनेकों महिलाएं इस सुविधा से वंचित रह गई हैं।इस पर पंचायत प्रधान रत्नसिंह राठौर, वार्ड पंच कुलदीप राय, उपप्रधान नरेश कुमार, सुभाष व कई अन्यों ने नागरिक आपूर्ति विभाग व सरकार से मांग की है कि योजना का लाभ लेने हेतु आवेदन करने की तिथि को 31 दिसम्बर तक बढ़ाया जाए।
कांगड़ा में जमीनी विवाद पर 'महिला को पीटा
कांगड़ा, 8 दिसम्बर (कालड़ा): कांगड़ा थाना के अंतर्गत निकटवर्ती गांव की एक महिला ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि जमीनी विवाद के चलते उसके साथ कुछ लोगों ने मारपीट की व कपड़े भी • फाड़ दिए। थाना प्रभारी कांगड़ा मेहर सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपी व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 323, 354 व के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की छानबीन की जा रही है।मारपीट पर मामला दर्ज
कांगडा, 8 दिसम्बर (कालड़ा): गाहलियां में 4 अज्ञात लोगों ने शादी में आए एक व्यक्ति के साथ मारपीट की तथा अपना मोटरसाइकिल वहीं छोड़कर भाग गए। इस संदर्भ में पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
No comments