Himachal top 5 news: 16 वर्षीय किशोरी में डेंगू के संदिग्ध लक्षण
Himachal Fast News: 16 वर्षीय किशोरी में डेंगू के संदिग्ध लक्षण - क्षेत्रीय अस्पताल में उपचाराधीन एक 16 वर्षीय किशोरी में डेंगू के लक्षण पाए गए हैं। पहले किशोरी का निजी स्तर पर इलाज : चलता रहा और उसको आज क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसके टैस्ट करवाए गए जिनमें डेंगू के लक्षण - पाए गए हैं।
चिकित्सकों ने किशोरी का उपचार शुरू कर दिया है। डी.टी.ओ. डा. अजय अत्री के मुताबिक उक्त किशोरी का इलाज किया जा रहा है और उसके स्वास्थ्य पर लगातार नजर बनाए रखी गई है।
हिमाचल सीनियर शतरंज प्रतियोगिता 23 से
36वीं हिमाचल प्रदेश राज्य सीनियर शतरंज प्रतियोगिता 23 से 25 नवम्बर तक शिमला जिले के ठियोग में आयोजित की जाएगी तथा इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। ठियोग शतरंज क्लब के प्रवक्ता संजीव ठाकुर ने बताया कि इस प्रतियागिता में प्रदेश निवासी बच्चे, महिलाएं, पुरुष, दिव्यांग, वरिष्ठ नागरिक आदि कोई भी शतरंज प्रेमी भाग ले सकता है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में आयोजित की जाने वाली अब तक की सबसे बड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता होगी जिसमें प्रदेश के करीब 150 शतरंज खिलाड़ियों के भाग लेने की सम्भावना है।वि.वि. में सीनियरों ने जूनियरों के साथ की मारपीट
कंडाघाट सोलन जिला के वाकनाघाट स्थित जे.पी. विश्वविद्यालय में सीनियरों द्वारा अपने जूनियरों के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। जूनियरों ने इस मारपीट को लेकर सीनियरों के खिलाफ पुलिस थाना कंडाघाट में शिकायत दर्ज करवा दी है।वहीं पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद घायल छात्रों का मैडीकल शिमला अस्पताल में करवाया गया। इस मारपीट में एक छात्र के नाक की हड्डी भी टूट गई है। पुलिस के अनुसार कंडाघाट जे.पी. वि.वि. के छात्रों ने कंडाघाट थाने में रात्रि 2 बजे शिकायत दर्ज करवाई कि पिछले देर सायं जब सैकेंड ईयर के छात्र वि.वि. की कैंटीन में खड़े थे तो इसी वि.वि. के फोर्थ ईयर के सीनियर छात्रों ने बिना किसी कारण उनके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी, जिसके चलते 2 जूनियर छात्रों को चोटें आई हैं।
एक छात्र के तो इस मारपीट में नाक की हड्डी ही टूट गई है। शिकायत मिलने के बाद मामले की छानबीन कर रहे हैड कांस्टेबल पंकज ने घटना स्थल पर जाकर मौके का जायजा लिया व 2 घायल जूनियरों को प्राथमिक उपचार के लिए आई.जी.एम.सी. शिमला पहुंचाया, जहां दोनों का मैडीकल करवाया गया।डी.एस.पी. हैडक्वार्टर सोलन योगेश दत्त जोशी ने बताया कि इस संबंध में कंडाघाट पुलिस ने धारा 323, 506 आई.पी.सी. के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
ये भी जरूर पढ़ें : - एक महीना बाद भी नहीं हई बिना मान्यता चल रहे स्कूल पर कार्रवाई
No comments