Recent Posts

Breaking News

1145 मिलीलीटर देसी शराब की बरामद, कांगड़ा में 4 जुआरी पकड़े

today's kangra top 5 news

हिमाचल फ़ास्ट न्यूज़ में आप सभी का स्वागत है। ये रही आज की काँगड़ा की टॉप 5 मुख्य ख़बरें। हिमाचल की खबरों लगातार पढ़ने के लिए रोज़ाना पढ़ें हिमाचल फ़ास्ट न्यूज़। Today's kangra top 5 news

1145 मिलीलीटर देसी शराब की बरामद 

  • कांगड़ा में 4 जुआरी पकड़े
  • पैंशनर्ज संघ की बैठक 14 को
  • 1145 मिलीलीटर देसी शराब की बरामद
  • आवाजाही में बाधा उत्पन्न करने पर मामला दर्ज
  • घटिया पैचवर्क पर एस.डी.एम. ने लिया संज्ञान, प्रोजैक्ट डायरैक्टर से की बात
नगरोटा बगवांबीती रात पुलिस थाना नगरोटा बगवां के तहत पुलिस के ए.एस.आई. अशोक राणा की टीम ने रात्रि गश्त के दौरान ग्राम पंचायत कबाड़ी में एक दुकानदार से 1145 मिलीलीटर देसी शराब संतरा मार्का बरामद की है। पुलिस ने आरोपी दुकानदार के खिलाफ आबकारी एवं कराधान अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर छानबीन आरंभ कर दी है। 

कांगड़ा में  4 जुआरी पकड़े 

पुलिस थाना कांगड़ा के अंतर्गत गुप्त सूचना के आधार पर सहायक उपनिरीक्षक सुनील कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कांगड़ा के निकटवर्ती गांव में 4 लोगों को जुआ खेलते हुए पकड़ा है। पुलिस ने ताश के पत्तों सहित उनसे 940 रुपए भी बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों में राजन वालिया, संजीव कुमार, सुनील कुमार व राकेश कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

पैंशनर्ज संघ की बैठक 14 को 

जिला कांगड़ा पैंशनर्ज संघ इकाई गंगथ की 'बैठक संघ के प्रधान मेलाराम की अध्यक्षता में 14 दिसम्बर शनिवार को 'गुरुकुल पब्लिक स्कूल गंगथ में होगी। यह जानकारी जिला कांगडा पैंशनर्ज संघ इकाई गंगथ के प्रधान मेलाराम ने दी।

आवाजाही में बाधा उत्पन्न करने पर मामला दर्ज 

पुलिस ने सड़क किनारे रेहड़ी लगाकर आवाजाही में बाधा उत्पन्न करने पर एक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार भीम सिंह पुत्र भरतूराम निवासी कोपर लाहड़, डाकघर दौलतपुर ने कंडी रोड (दौलतपुर) सड़क के किनारे फूट की रेहड़ी लगा रखी थी, जिसके । कारण आने-जाने वालों को परेशानी हो ह रही थी। इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 283 का मामला दर्ज किया है।

घटिया पैचवर्क पर एस.डी.एम. ने लिया संज्ञान, प्रोजैक्ट डायरैक्टर से की बात 


ज्वालाजी में सड़क पर पड़े गड्ढों को भरने के लिए किए गए घटिया पैचवर्क मामले का एस.डी.एम. अंकुश शर्मा ने कड़ा संज्ञान लिया है और इस बाबत उन्होंने प्रोजैक्ट डायरैक्टर से बात की है। साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई है कि वह इस मामले में उचित कदम उठाएंगे।

एस.डी.एम. अंकुश शर्मा ने बताया कि बीते रोज ही लोगों के विरोध के बाद ये मामला उनके ध्यान में लाया गया था और जब खुद उन्होंने सड़क पर नजर दौडाई तो उन्होंने भी माना कि लोगों का विरोध सही है और पहली ही नजर में साफ दिख रहा है कि सड़क में जो पैचवर्क का कार्य हआ है उसकी उतनी गुणवत्ता नहीं है, जितनी होनी चाहिए थी।

बताते चलें कि ज्वालाजी व इसके साथ लगती जगहों पर सड़क पर पड़े गड्ढों को भरने के लिए किया गया पैचवर्क कुछ ही घंटों में उखड़ गया, जिसको लेकर ज्वालाजी के स्थानीय लोगों ने नैशनल हाईवे के खिलाफ मंगलवार को मोर्चा खोल दिया था।

No comments