Recent Posts

Breaking News

Himachal: सोलन में आग की भेंट चढ़े 5 खोखे, लाखों का हुआ नुक्सान

5-kiosks-burnt-in-solan
साई मार्ग पर गोल मार्केट के पीछे लगे खोखों में अचानक आग लगने से लगभग 6 लाख रुपए का नुकसान हो गया। पुष्टि करते हुए लीडिंग फायरमैन राजेश कुमार ने बताया कि उन्हें सुबह तकरीबन आठ बजे सूचना मिली की बद्दी साई मार्ग पर गोल मार्केट के साथ लगे खोखों में आग लगी है। फायर विग्रेड की टीम ने मौके पर पहूंच कर आग पर काबु पाया परन्तु तब तक पांच खोखे आग की भेंट चढ़ चुके थे जिनमें कॉस्मैटिक व रेडीमेड का सामान भरा हुआ था।

उन्होंने बताया कि आग से लगभग 6 लाख रुपए का नुकसान हुआ है व फायर विभाग द्वारा लगभग 20 लाख रुपए की संपति बचाई हे। उन्होंने बताया कि आग के चलते दुकानदार नूर मोहम्मद , राजेंद्र कुमार, रेखा जैन, रिता व गुरमीत का लगभग एक-एक लाख का नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि आग के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है।

No comments