Himachal: सोलन में आग की भेंट चढ़े 5 खोखे, लाखों का हुआ नुक्सान
उन्होंने बताया कि आग से लगभग 6 लाख रुपए का नुकसान हुआ है व फायर विभाग द्वारा लगभग 20 लाख रुपए की संपति बचाई हे। उन्होंने बताया कि आग के चलते दुकानदार नूर मोहम्मद , राजेंद्र कुमार, रेखा जैन, रिता व गुरमीत का लगभग एक-एक लाख का नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि आग के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है।
No comments