Recent Posts

Breaking News

साइबर क्राइम पुलिस ने जारी की एडवाइजरी न्यू,फेसबुक अकाउंट पर मैसेज भेजकर लोगों को ठग रहे शातिर


सांकेतिक तस्वीर



साइबर क्राइम पुलिस ने शनिवार को लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है। कहा गया है कि पिछले कुछ समय में लोगों के फेसबुक खाते हैक कर उनके परिचितों को मैसेज भेजकर पैसे जमा करने को कह रहे हैं। अपील की कि अगर किसी फेसबुक खाते से पैसे जमा करने का संदेश आए तो पैसे जमा करने से पहले संबंधित फेसबुक खाते के मालिक को कॉल कर संपर्क कर लें।

साइबर क्राइम थाने के प्रभारी डीएसपी नरवीर राठौर ने बताया कि पिछले तीन महीने में एक दर्जन से ज्यादा ऐसी शिकायतें आई हैं। शिकायतों के निस्तारण के दौरान पाया गया कि नब्बे प्रतिशत वही फेसबुक प्रोफाइल हैं, जिनके पासवर्ड के लिए मोबाइल नंबर का प्रयोग किया है या फेसबुक प्रोफाइल को मोबाइल नंबर से बनाया है।

No comments