Recent Posts

Breaking News

Lahaul: मौसम खुला तो घाटी के लोगों ने ली राहत की सांस


Image result for Lahaul people images

Lahaul:  जनजातीय लाहौल घाटी में मौसम साफ होने पर घाटी के लोगों ने राहत की सांस ली है । पूरा लाहौल बर्फ की सफेद चादर से ढक गया था । एक ओर ये मनमोहक नजारा मौसम खुलते ही बर्फ शीशे की तरह चमक रहा है वंही दूसरी ओर लाहौल घाटी में रह रहे लोगो को परेशानी का सबब बना हुआ था ! पीने का पानी नल में पूरी तरह से जाम हो चूका था ! इस बार बहुत ज्यादा बर्फ बारी होने से और पिछले चार दिन से लगातार मौसम ख़राब रहने के कारण हैलीकॉप्टर सेवा भी बाधित हुई है । 

भारी बर्फ बारी के कारण जनजातीय लाहौल घाटी के लोगों को घरों के अन्दर ही रहना पड़ता था । ऐसे में घाटी के लोग अपने रिति रिवाज को जिंदा रखने हुए कुछ पारम्परिक काम काज जैसे जुराबें बुनना, टोपी बनाना,ऊन कताई आदि अपने घरो के अंदर करते रहते हैं । जनजातीय लाहौल के पट्टन घाटी में जनवरी 13 से लोहड़ी शुरू हो रहा है । लोहड़ी के बाद बहुत बड़े बड़े त्यौहार होते हैं जो लाहौल घाटी के मुख्य त्यौहारों में माना जाता है । घाटी के लोगों को लौहडी का बेसब्री से इंतजार है ।

No comments