Recent Posts

Breaking News

मुरारी शर्मा सुरेश सेन की किताबें दिल्ली में छाई

Mandi: दिल्ली में शुरू हुए विश्व पुस्तक मेले में हिमाचल के दो लेखकों, कहानीकार मुरारी शर्मा और चर्चित कवि सुरेश सेन निशांत की किताबें पाठकों का ध्यान आकर्षित कर रही हैं।

अंतिका प्रकाशन की ओर से प्रकाशित इन दोनों लेखकों की किताबें प्रगति मैदान में हॉल नंबर 12 के स्टाल नंबर 20-21 में पाठकों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं, जिनमें मुरारी शर्मा की ‘बाणमूठ, पहाड़ पर धूप’ के अलावा नई किताब ढोल की थाप है। वहीं पर सुरेश सेन निशांत की ‘वे जो लक्कड़हारे नहीं हैं’, ‘कुछ थे जो कवि थे’ और नया काव्य संग्रह ‘मैं यहीं रहना चाहता हूं’ अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रही है। 

कवि आलोचक डा. विजय विशाल का कहना है कि मुरारी शर्मा अपने दूसरे कहानी संग्रह पहाड़ पर धूप की कहानियों से उस अर्जित ख्याति को बरकरार रखने में पूरी तरह कामयाब रहे।

No comments