Recent Posts

Breaking News

Shimla: प्रशासनिक सेवाओं की सभी परीक्षाओं का शेड्यूल जारी



Image result for images of calender
Shimla: हिमाचल में पहली बार प्रशासनिक सेवाओं की सभी मुख्य प्रतियोगी परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने पहली बार अनूठी पहल करते हुए प्रदेश के लाखों उम्मीदवारों को बड़ी राहत प्रदान की है। इसके तहत साल भर होने वाली मुख्य परीक्षाओं की संभावित डेटशीट तय कर दी गई है। 

इसमें एचएएस की जून, एलाइड फरवरी और ज्यूडीशियल की परीक्षाएं मार्च-अप्रैल में आयोजित की जाएंगी। इसके लिए पब्लिक सर्विस कमीशन ने प्री और मेन्स एग्जाम को लेकर भी नोटिफिकेशन भी जारी कर दी है। हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने मकर संक्राति के दिन प्रदेश के लाखों युवाओं को बड़ा तोहफा प्रदान किया है।

 इसके तहत महत्त्वपूर्ण परीक्षाओं की प्री-एग्जाम व मेन्स परीक्षा की संभावित शेड्यूल जारी किया गया है। प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की सचिव राखिल काहलों ने बताया कि एक साल का संभावित शेड्यूल जारी कर दिया गया है। कमीशन की अधिकारिक वेबसाइट में भी इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है।

No comments