Recent Posts

Breaking News

पटवारी परीक्षा का गोलमाल सीबीआई खंगालेगी

Shimla: प्रदेश हाई कोर्ट ने पटवारी परीक्षा में हुई कथित धांधली की जांच सीबीआई को सौंप दी है। न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान व न्यायाधीश चंद्रभूषण बरोवालिया की खंडपीठ ने निदेशक लैंड रिकार्ड द्वारा दायर शपथपत्र के अवलोकन के पश्चात पाया कि 100 में से 43 प्रश्न पहले ली गई परीक्षाओं से लिए गए थे।

 कोर्ट ने सुनवाई के  दौरान पाया कि इस बात की संभावना जताई कि इस परीक्षा कुछ अधिकारियों द्वारा अपने चहेतों को फायदा पहुंचाया गया है। इसके चलते इस मामले की आगामी जांच सीबीआई को सौंपी गई और जांच को अगली सुनवाई तक पूरी करने के आदेश दिए। हाई कोर्ट में दायर याचिका में याचिकाकर्ताओं का आरोप था कि परीक्षा केंद्रों में बदइंतजामी के चलते सैकड़ों परीक्षार्थी परीक्षा देने से वंचित रह गए। 

कई परीक्षार्थियों को गलत परीक्षा केंद्र देने, दो-दो परीक्षार्थियों को एक ही रोल नंबर देने, प्रश्न पत्र बांटने में देरी जैसी घटनाएं होने से परीक्षा में बड़े स्तर पर गड़बडि़यां हुई हैं। सैकड़ों परीक्षार्थी परीक्षा देने से वंचित रह गए। मामले पर सुनवाई आठ अप्रैल को होगी।

No comments