ठंड से कांपा चंबा बर्फबारी-बारिश के बाद
Chamba: चंबा के पहाड़ी क्षेत्रों में हुई बर्फबारी एवं निचले क्षेत्रों में बारिश से जिला चंबा को फिर से प्रचंड ठंड ने जकड़ लिया है। पहाड़ों पर हो रहे हल्के हिमपात से तापमान भी काफी गिर गया है। सोमवार को चंबा का मिनिमम तापमान 6.0 डिग्री सेल्सियस के आसपास रिकार्ड किया गया है। वहीं जनजातीय क्षेत्र भरमौर एवं पांगी के अलावा अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों का तापमान माइनस से नीचे चल रहा है। वहीं, जनजातीय क्षेत्र पांगी एवं भरमौैर के साथ जिला के अन्य पहाड़ी क्षेत्रों में लोग घरों में ही कैद हो गए हैं।
No comments