Recent Posts

Breaking News

Una: नशा निवारण केंद्रों का एसडीएम के नेतृत्व में कमेटी ने औचक निरीक्षण किया


Una: ऊना हरोली में चल रहे नशा निवारण केंद्रों का एसडीएम गौरव चौधरी के नेतृत्व में कमेटी ने औचक निरीक्षण किया। इस समिति में सीएमओ ऊना डॉ. रमण शर्मा, डीएसपी हरोली अनिल मेहता तथा डॉ. पंकज शामिल रहे। निरीक्षण के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए एसडीएम हरोली गौरव चौधरी ने कहा कि समिति ने आज 8 नशा निवारण केंद्रों का निरीक्षण किया, जिनमें सर्व कल्याण सोसाइटी, नव चेतना सोसाइटी, साईं फाउंडेशन, आसरा वेल्फेयर सोसाइटी, जीवन सुधार सोसाइटी, ग्रोथ पैराडाइज़ सोसाइटी, गुरू कृपा हेल्थकेयर अस्पताल तथा कर्मा वेल्फेयर सोसाइटी द्वारा संचालित केंद्र शामिल हैं।

 एसडीएम ने कहा कि कई नशा निवारण केंद्रों में खामियां पाईं गईं, जिन्हें दो महीने के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। इन सभी को मेंटल हेल्थ केयर एक्ट 2017 में दिए गए प्रावधानों के अनुरूप सभी औपचारिकताएं पूरी करने तथा मरीजों को सुविधाएं प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि केंद्रों में उपचाराधीन नाबालिग व बालिग मरीजों का अलग-अलग रिकॉर्ड रखना अनिवार्य है। साथ ही केंद्र में तैनात डॉक्टर व मनोरोग विशेषज्ञ, काउंसलर, सोशल वर्कर, नर्स, योगा प्रशिक्षक, सफाई कर्मियों तथा सुरक्षा कर्मचारियों के बारे में भी जानकारी उपलब्ध होनी चाहिए।

No comments