Recent Posts

Breaking News

Chamba: मंडी से चंबा जा रही थी बस: HRTC बस की हेडलाइट्स हुई बंद तो टॉर्च के सहारे ड्राइवर ने दौड़ाई बस, और फिर


चंबा. होली के दिन हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस चंबा के चाहला में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. इस हादसे में 6 लोगों को जान गंवानी पड़ी. लगता है कि इस हादसे से सूबे के एचआरटीसी बस चालकों ने कोई सबक नहीं लिया. बस चालक ने बस की हैडलाइट  फेल होने के बाद टॉर्च के सहारे बस को हाईवे पर दौड़ाए रखा. बाद में सवारियों के विरोध के बाद उसने बस को रोका. इस दौरान बस एक वाहन से भी टकराने से बच गई.

सवारी से ली टॉर्च जानकारी के अनुसार, एचआरटीसी की बस मंडी से चंबा जा रही थी. इस दौरान चंबा के कांदू के समीप अचानक इसकी हैडलाइट्स बंद हो गई. चालक ने बस को रोकने के बाद चलाए रखा. लाइट फेल होने बाद चालक से बस में बैठी सवारी से इमरजेंसी टॉर्च ली और बस को हाईवे पर दौड़ाए रखा. करीब तीन किमी तक चालक ने 4 टॉर्च के सहारे बस चलाए रखी. इस दौरान बस एक गाड़ी के साथ टकराते-टकराते बची. इस पर सवारियों ने विरोध किया और डीसी चंबा को सूचना दी. डीसी चंबा विवेक भाटिया बस को तुंरत रोकने के आदेश दिए और साथ ही अन्य बस मौके के लिए रवाना की.

यह बोली सवारियां बस में सवार सवारियों ने ने बताया कि बस चेहली के पास खराब हो गई थी. इसकी लाइटें बंद हो चुकी थी. बस सवार के पास इमरजेंसी लाइट थी. ड्राइवर ने लाइटों को बस के आगे लगाया और गाड़ी चलाना शुरु कर दी. उन्होंने कहा कि गाड़ी की लाइट ज्यादा ना होने की वजह से दुर्घटना हो सकती थी.

No comments