Chamba: नासिक से दबोचा मास्टरमाइंड
चंबा-पुलिस ने निजी कंपनी में निवेश राशि को दोगुना करके लाखों रुपए की ठगी करने के मास्टरमाइंड आरोपी को महाराष्ट्र के नासिक से दबोचने में सफलता हासिल की है। आरोपी के खिलाफ महाराष्ट्र में पहले ही धोखाधड़ी के सात मुकद्मे विचाराधीन हैं। आरोपी को महाराष्ट्र की अदालत से ट्रांजिट रिमांड पर लेने के बाद पुलिस वापस चंबा लौट आई है। जहां आरोपी को सोमवार को सीजेएम चंबा की अदालत में पेश किया गया। अदालत ने आरोपी को पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, चार शिकायतकर्ताओं ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि संकल्प निजी कंपनी में निवेश के नाम पर वर्ष 2018 में नकली फर्म के बैंक खाते में नौ लाख 91 हजार रुपए की राशि जमा करवाई थी। जिन्हें पैसे दोगुने करने की बात कही गई थी।
शिकायतकर्ताओं का कहना था कि उनके द्वारा निवेश की गई कुछ राशि वापस मिली, लेकिन अचानक एकाएक कंपनी की ओर से राशि मिलना बंदहो गई। शिकायतकर्ताओं का कहना था कि अपने स्तर पर इसको लेकर कंपनी से संपर्क का प्रयास भी किया, लेकिन कोई बातचीत नहीं हो पाई। जिससे उन्हें आभास हुआ कि निवेश राशि को दोगुना करने के नाम पर वे ठगी का शिकार हुए हैं। पुलिस अधीक्षक ने मामले में तत्परता से कार्रवाई करते हुए मामले को सुलझाने के लिए एएसआई रघुवीर सिंह की अगवाई में मुख्य आरक्षी इंद्र सिंह, आरक्षी अजय, संजय व साइबर सैल के आरक्षी प्रदीप कुमार की टीम का गठन कर महाराष्ट्र रवाना किया। पुलिस टीम ने आरोपी की कॉल डिटेल व लोकेशन के आधार पर जगह-जगह दबिश दी। रविवार को पुलिस ने आरोपी को नासिक के सिड़को से दबोच लिया। उधर, एसपी चंबा डा. मोनिका भुटुंगरू ने लाखों रुपए की ठगी करने के आरोपी को नासिक के सिड़को से गिरफ्तार किए जाने की पुष्टि की है।
No comments