Chamba: मौसम का बिगड़ा मिजाज, ठंड से कंपकंपाया चंबा
डलहौजी – पर्यटन नगरी में मौसम के बिगड़े मिजाज के बीच गुरुवार सवेरे से जारी बारिश व ओलावृष्टि का दौर से तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है। मौसम के बिगड़े इस मिजाज से समूचा उपमंडल शीतलहर की चपेट में आ गया है। कड़ाके की सर्दी पड़ने से लोग घरों में व पर्यटक होटलों के कमरों में दुबकने को मजबूर हो गए हैं। गुरुवार को डलहौजी के उपरी इलाकों लक्कड़मंडी व डैनकुंड में हलकी बर्फबारी हुई है। वहीं, डलहौजी शहर व इसके साथ लगते निचले इलाकों में दिनभर बूंदाबांदी व ओलावृष्टि का क्रम जारी रहने से शीतलहर बढ़ने लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है। सुबह से ही तेज बारिश के साथ सर्द हवाओं के चलते लोगों की कंपकपी छूट रही थी।
मौसम के इस मिजाज ने जनजीवन को ऐसा कंपाया कि लोग दिन भर ठिठुरते नजर आए। डलहौजी के उपरी क्षेत्र आहला में भी ओलावृष्टि होने से गांधी चौक-खजियार मार्ग पर फिसलन बढ़ जाने व हिमस्खलन होने के अंदेशे से यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई। बतातें चलें कि बुधवार को भी लक्कड़मंडी के समीप हिमखंड गिरने से करीब अढ़ाई घंटों तक डलहौजी-खजियार मार्ग पर यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई थी। बहरहाल मौसम के बिगड़े इस मिजाज से बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा और कारोबारियों को मंदी झेलनी पड़ी। वहीं, तेज हवाएं चलने से ठंड का असर दिन भर बरकरार रहा।
No comments