Chamba: आठ साल बाद मिला लापता
सलूणी-उपमंडल के कोटला गांव के आठ वर्ष लापता पवन कुमार को पुलिस ने तलाश कर परिजनों से मिलाकर मिसाल पेश की है। सोमवार को कागजी औपचारिकताएं पूर्ण कर पवन कुमार को परिजनों के हवाले कर दिया गया। परिजनों ने पवन कुमार को तलाशने के लिए पुलिस का विशेष तौर से आभार प्रकट किया है। जानकारी के अनुसार, कोटला गांव की दर्शना देवी ने 15 फरवरी को पुलिस में अपने पति की गुमशुदगी की रपट दर्ज करवाई थी। दर्शना देवी का कहना था कि उसका पति पवन कुमार गत आठ वर्षों से लापता चल रहा है। पुलिस ने दर्शना देवी की रपट दर्ज करने के बाद पवन कुमार की तलाश आरंभ कर दी थी। सलूणी पुलिस चौकी इंचार्ज एएसआई नरेश कुमार की अगवाई में मुख्य आरक्षी कर्म सिंह व कांस्टेबल लोक राम ने पवन कुमार को तलाशने में सफतला हासिल कर ली। उक्त युवक को ढूंढकर उसके परिजनों के सुपुर्द किया। उधर, डीएसपी सलूणी रामकरन राणा ने बताया कि लापता पवन कुमार को तलाश करने के बाद कागजी औपचारिकताएं निपटाने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
No comments