Hamirpur: हमीरपुर मेडिकल कालेज पानी-पानी
हमीरपुर – डाक्टर राधाकृष्णन मेडिकल कालेज एवं अस्पताल हमीरपुर के वार्डों की छतें बारिश में टपक रहीं है। हालात ऐसे हैं कि वार्डों में दाखिल मरीजों का मर्ज टपक रही छतों ने और बढ़ा दिया है। मरीजों के बिस्तर तक पानी से भीग गए। इस कारण वार्डों में दाखिल मरीजों का खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल के वार्ड 409 सहित बाकी के कुछ वार्डों में भी हालात बद से बदतर हो गए हैं। मरीजों के साथ आए उनके तीमारदार वार्डों में भरे पानी को बाहर निकलते रहे। लगातार हो रही बारिश ने अस्पताल प्रबंधन की व्यवस्थाओं की पोल खोलकर रख दी।
मेडिकल कालेज बनने के बाद चाहे स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर जरूर हुई हो, लेकिन व्यवस्थाएं के नाम पर कुछ खास नहीं है। यही कारण है कि बारिश में मरीजों को खासी दिक्कतें झेलनी पड़ रही है। गुरुवार को भी ऐसा नजारा देखने को मिला। वार्डों की छतों सहित अन्य जगहों से भी पानी टपक रहा था। पानी फर्श पर न गिर,े इसके लिए मरीजों के साथ आए तीमारदारों ने बरतन लगा रखे थे, ताकि पानी इनमें ही गिरे। बाद में इन बरतनों में भरे पानी को बाहर फेंका जा रहा था। सारा दिन यही सिलसिला जारी रहा। हर कोई यहां व्यवस्थाओं को ही कोश रहा था। बता दें क्षेत्रीय अस्पताल हमीरपुर का दर्जा बढ़ाकर मेडिकल कालेज किया गया है। मेडिकल कालेज बनने के बाद यहां मरीजों की तादाद भी बढ़ी है। हर कोई मेडिकल कालेज में पहुंचकर विशेषज्ञों से ही उपचार को तवज्जो दे रहा है।
हालांकि यहां व्यवस्थाओं के नाम पर कुछ खास देखने को नहीं मिलता। मेडिकल कालेज के प्रबंधों की पोल गुरुवार को हुई बारिश ने खोल दी। बारिश के बीच मेडिकल कालेज के भवन की छत टपकना शुरू हो गई। यही नहीं, नर्स ड्यूटी रूम से लेकर बालकनी तक की छत कई जगह से टपक रही थी। मरीजों सहित उनके तीमारदार मेडिकल कालेज एवं अस्पताल प्रबंधन की कार्यशैली को कोसते हुए नजर आए।
No comments