Hamirpur: मेहंदी कंपीटीशन में डिंपल फर्स्ट
सुजानपुर-राष्ट्र स्तरीय होली मेले के दौरान अकादमी ऑफ प्रोफेशनल स्किल्ज (एपीएस) के सौजन्य से रंगोली, मेहंदी व फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। तीनों प्रतियोगिताओं का आयोजन सोमवार सुबह 10 बजे से शुरू किया गया। किड्स फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में चार से दस वर्ष आयु वर्ग में नन्हे प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। सभी प्रतिभागियों के विजेताओं को एपीआरओ हमीरपुर द्वारा सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि अकादमी ऑफ प्रोफेशनल द्वारा सामाजिक गतिविधियों में बढ़-चढ़ कर भाग लिया है। संसथान प्रबंधक शकुंतला शर्मा ने कहा कि इन प्रतियोगिताओं का संस्थान निःशुल्क आयोजन करता है तथा विजेताओं को सम्मानित करता है।
रंगोली प्रतियोगिता में आंगनबाड़ी वर्कर ने पहला स्थान हासिल किया। नीलम व उनके समूह ने दूसरा स्थान प्राप्त किया, दीक्षा व समूह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। मेहंदी प्रतियोगिता में डिंपल को पहला इनाम, आंचल को दूसरा इनाम, अवतिका वर्मा ने तीसरा इनाम प्राप्त किया। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में समायरा ठाकुर ने पहला, श्रेनया वालिया ने दूसरा, अलीशा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। उपमंडलाधिकारी व मेला अधिकारी शिल्पी बेकटा ने सभी विजेताओं को सम्मानित किया।
No comments