Hamirpur: बारिश के पानी से घरों में कैद हुआ बाग
नादौन-नादौन के साथ सटी ज्वालामुखी क्षेत्र की घुरकाल पंचायत के बाग गांव में भारी बारिश के कारण पानी घुस जाने से लोगों का घरों से निकलना कठिन हो गया है, जिसे लेकर ग्रामीणों में भारी रोष है। लोगों ने बताया कि पिछले चार सालों से उन्हें इस समस्या से जूझना पड़ रहा है और वे बारिश होने पर अपने घरों में ही कैद हो जाते हैं। ग्रामीणों में राकेश कुमार, श्रवण कुमार, संदीप कुमार, विकास चौधरी, मुकेश कुमार, किशोरी लाल, गुड्डू देवी, सुरेश कुमार, नील कमल, रवि कुमार, रमन कुमार, देवेश कुमार, मदन लाल व प्रेमचंद ने बताया कि इस समस्या के कारण गांव के करीब बीस घरों के लोग प्रभावित हो रहे हैं। पहले उनके गांव का रास्ता कच्चा था, जिस कारण बारिश का पानी बह जाता था, परंतु करीब चार वर्ष पूर्व उनके गांव के निकट पक्का रास्ता बनाया गया।
उस समय विभाग ने उपयुकत स्थलों पर डंगे लगवाने तथा पानी की निकासी का समाधान करने का आश्वासन दिया था, परंतु उसके बाद विभाग ने उनकी कभी सुध नहीं ली। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पानी जमा हो जाने से उनके घरों को भी काफी नुकसान हो रहा है, क्योंकि निकासी न होने के कारण यह सारा पानी यहीं जमीन में समा रहा है, जिससे अब उन्हें अपने घरों को होने वाले नुकसान की भी चिंता सता रही है। इस संबंध में पंचायत प्रधान शुभ कौर ने बताया कि ग्रामीणों की हरसंभव सहायता की जाएगी। इस संदर्भ में विभाग के कनिष्ठ अभियंता सुशील अवस्थी ने बताया कि सूचना मिलते ही मौका पर जेसीबी मशीन भेजी जा रही है, ताकि अस्थायी तौर पर नाली निकालकर जमा पानी को निकाला जाए। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही समस्या के स्थायी समाधान का प्रयास किया जा रहा है।
No comments