Recent Posts

Breaking News

Himachal: Duty पर नशे में धुत्त मिले 2 पुलिस अधिकारी, SP बिलासपुर ने दी ये सजा

2 police officers found drunk on duty sp bilaspur punished them

ड्यूटी पर नशे में धुत्त पाए गए 2 पुलिस अधिकारियों को एसपी बिलासपुर दिवाकर शर्मा ने निलंबित कर दिया है, साथ ही दोनों आरोपी पुलिस अधिकारियों को लाइन हाजिर भी किया गया है। हुआ यूं कि शुक्रवार शाम को एसपी बिलासपुर अचानक पंजाब बॉर्डर के पास नयनादेवी के टोबा स्थित पुलिस पोस्ट पर निरीक्षण हेतु आ धमके। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात ऑनरेरी एएसआई रतन चंद व यशपाल को नशे में धुत्त पाया तथा तत्काल मौके पर ही दोनों को निलंबित कर दिया।

गौरतलब है कि एसपी बिलासपुर दिवाकर शर्मा ड्यूटी में कोताही बरतने वाले कर्मियों पर सख्त कार्रवाई करने के लिए विख्यात हैं। बिलासपुर में ड्यूटी ज्वाइन करने के एक सप्ताह के भीतर ही वह पुलिस थाना कोट के तत्कालीन प्रभारी को भी एनडीपीएस एक्ट के तहत कोई भी मामला न पकडऩे की एवज में निलंबित कर चुके हैं व कुछ दिन पूर्व ही उन्होंने एसपी आवास के मुख्य द्वार पर रात्रि ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा गार्ड के ड्यूटी पर नींद में गाफिल पाए जाने पर लाइन हाजिर कर शेष नौकरी के दौरान उसे कभी हथियार न देने की सजा दी है।

इस विषय पर एसपी बिलासपुर दिवाकर शर्मा ने बताया कि पुलिस जनता की रक्षक है। हर पुलिस कर्मी व अधिकारी का आचरण शुद्ध व आम जनता के प्रति व्यवहार नरम होना चाहिए। ड्यूटी में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

No comments