Himachal: IND vs SA 1st ODI: धर्मशाला में फिर शुरू हुआ बारिश का दौर, लगाए कवर
एचपीसीए स्टेडियम धर्मशाला में भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाने वाला एकदिवसीय मैच रद्द हो सकता है। करीब आधा घंटा मौसम साफ रहने के बाद अब एक फिर दो बजकर 50 मिनट पर बारिश का दौर शुरू हो गया। इसके चलते मैदान से हटाए गए कवरों को फिर से लगाया गया। वहीं बिना छत के मैदान में बैठे क्रिकेट प्रेमी भी बारिश के बीच भीगने को मजबूर हुए।
वहीं कुछ क्रिकेट प्रेमियों ने सिर ढांपने के लिए मैदान की सीढ़ियों और दूसरे लोगों के छातों का सहारा लिया। वहीं कई लोगों ने बारिश का दौर थमता न देख अपने घरों की ओर रुख करना शुरू कर दिया, जबकि कई लोग टिकट होने के बावजूद मैदान में नहीं आए। अभी बारिश का दौर निरंतर जारी है। इस दौरान पूरे मैदान को कवर से ढक दिया गया है।
मैच से पहले एचपीसीए प्रबंधन ने आज सभी विधि-विधानों के साथ अराध्य देवता इंद्रुनाग की पूजा-अर्चना की। कन्याओं का भी पूजन किया गया। बीते दिन एचपीसीए प्रबंधन ने खनियारा स्थित माता कोटाक्षणी देवी के मंदिर में भी पूजा अचर्ना की थी। वहीं इंद्रुनाग के ही थातरी स्थित मंदिर में भी पूजा-अर्चना कर मौसम साफ रहने की मन्नत मांगी गई थी।
No comments