Recent Posts

Breaking News

Himachal: होली पर धर्मशाला में गुलाल उड़ाएंगे टीम इंडिया के खिलाड़ी

टीम इंडिया

एचपीसीए स्टेडियम धर्मशाला में 12 मार्च को भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले क्रिकेट मैच में भले ही बारिश और कोरोना वायरस का साया हो, लेकिन कप्तान कोहली, हार्दिक पांड्या समेत अन्य खिलाड़ी गुलाल उड़ाते नजर आ सकते हैं। बीसीसीआई ने होली मनाने पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया है। दोनों टीमें होली उत्सव के दिन धर्मशाला पहुंचेंगी। एचपीसीए प्रवक्ता संजय शर्मा ने कहा कि टीम इंडिया के होली खेलने पर कोई प्रतिबंध नहीं है। खिलाडि़यों की इच्छा होगी तो उन्हें होटल पवेलियन में रंग मुहैया करवा दिए जाएंगे। 

एचपीसीए सचिव सुमित शर्मा ने बताया कि भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें विशेष चार्टर विमान से मंगलवार सुबह 11:30 बजे गगल हवाई अड्डे पर पहुंचेेंगी। यहां से उन्हें विशेष बसों से धर्मशाला स्थित होटल द पवेलियन पहुंचाया जाएगा। पहले दिन दोनों टीमों के खिलाड़ी आराम करेंगे। अगले दिन 11 मार्च को सुबह के सत्र में 10 से दोपहर 1 बजे तक मेजबान भारत और दूसरे सत्र में दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक मेहमान टीम के खिलाड़ी अभ्यास करेंगे। 12 मार्च को दोपहर दो बजे से डे-नाइट मैच होगा। 13 मार्च को दोनों ही टीमें सुबह 11 बजे विशेष विमान से लखनऊ के लिए उड़ान भरेंगी। लखनऊ में 15 और इसके बाद कोलकाता में 18 मार्च को मैच होगा।

No comments