Himachal: चोटियों पर बर्फबारी, धर्मशाला और शिमला में बारिश, प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट
ऑरेंज अलर्ट के बीच बुधवार को प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और शिमला-धर्मशाला में बारिश का दौर जारी रहा। चंबा में हिमखंड गिरने से ढाई घंटा डलहौजी-खज्जियार मार्ग अवरुद्ध रहा। हिमाचल के कई क्षेत्रों में वीरवार को भी भारी बारिश-ओलावृष्टि और बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट है। 17 मार्च तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है।
बुधवार को प्रदेश के अधिकतम तापमान में पांच डिग्री की कमी दर्ज हुई। रोहतांग दर्रा सहित कुल्लू व लाहौल की ऊंची चोटियों पर बुधवार को बर्फबारी हुई। रोहड़ू क्षेत्र के चांशल, चंद्रनाहल सहित केलांग में भी बर्फबारी जारी रही। रोहतांग दर्रा में ताजा बर्फबारी का क्रम शुरू होने से बीआरओ का काम प्रभावित हो गया है। इससे मनाली-लेह मार्ग के जल्द खुलने को भी झटका है।
लाहौल के संपर्क मार्गों की बहाली का काम अवरुद्ध होने से लोगों की दुश्वारियां कम नहीं हुई हैं। नेशनल हाइवे 305 आनी-कुल्लू पर भी बसों के चलने को अभी बाह्य सराज के लोगों को और इंतजार करना होगा। उधर, शिमला में दिन भर मौसम खराब रहा। बीच-बीच में बारिश हुई। धर्मशाला में दोपहर बाद बारिश हुई। प्रदेश के कई क्षेत्रों में बुधवार को बारिश का दौर जारी रहा।
उधर, डलहौजी-खज्जियार मार्ग पर लक्कड़ मंडी के पास हिमखंड गिरने से मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए ढाई घंटे तक अवरुद्ध रहा। पहाड़ी से जिस समय सड़क पर हिमखंड गिरा। उस समय सड़क पर कोई भी वाहन मौजूद नहीं था। ऐसे में जानमाल का नुकसान होने से बच गया। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने गुरुवार को भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
कहां कितनी बर्फबारी
क्षेत्र बर्फबारी (सेंटीमीटर में)
रोहतांग दर्रा 15
कोकसर 10
जलोड़ी दर्रा 10
सोलंगनाला 5
नौहराधार सिरमौर
क्षेत्र न्यूनतम तापमान (डिग्री सेल्सियस में)
केलांग - 4.0
कल्पा शून्य
कुफरी 1.3
डलहौजी 2.9
शिमला 4.8
No comments