Himachal: धर्मशाला में आमने-सामने होंगी कोहली और डीकॉक की सेना, दोनों टीमें जीतना चाहेंगी टॉस
बारिश और कोरोना वायरस के साये के बीच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में गुरुवार को कोहली और डीकॉक की टीमें आमने-सामने होंगी। तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला यहां खेला जाएगा। दोनों टीमें पहला मैच जीतकर बढ़त के इरादे से उतरेंगी। दोनों टीमें मंगलवार को धर्मशाला पहुंच गई हैं। गुरुवार दोपहर डेढ़ बजे से शुरू होने वाले मैच को देखने के लिए युवाओं में भारी उत्साह है। हालांकि, हिटमैन रोहित शर्मा की कमी भी खल रही है।
इससे पहले धर्मशाला में दोनों टीमों के बीच 15 सितंबर 2019 को टी-20 मैच में आमना-सामना होना था, लेकिन बारिश की वजह से मैच रद्द हो गया था। साउथ अफ्रीका और भारत के बीच दो अक्तूबर, 2015 को एक टी-20 मैच खेला जा चुका है, जिसमें भारत को हार का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा इस स्टेडियम पर अभी तक कुल चार एकदिवसीय मैच खेले गए हैं।
एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला की पिच पर रनों की बरसात हो सकती है। यहां पर पिच बल्लेेबाजों के लिए फायदेमंद बताई जा रही है। इसलिए दोनों टीमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना चाहेंगी। दूसरे सत्र में धर्मशाला में ओस गिरने की संभावना रहती है, जो गेंदबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी करती हैं। बारिश में सीमित ओवरों के मैच का खतरा भी है।
बारिश-ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट
सीरीज के पहले एकदिवसीय मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। मंगलवार दोपहर को बारिश हुई। मौसम विभाग ने गुरुवार और शुक्रवार का बारिश-ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। सबसे ज्यादा बारिश के लिहाज से धर्मशाला देश में दूसरा शहर है। एचपीसीए क्षेत्र के स्थानीय बारिश के देवता इंद्रुनाग की पूजा-अर्चना में जुटी हुई है।
भारतीय टीम
शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, शुभमन गिल।
दक्षिण अफ्रीका टीम
क्विंटन डीकॉक (कप्तान), तेंबा बावुमा, फाफ डुपलेसिस, रासी वैन डर डुसेन, काइल वेरेयने, हेनरिच कलासन, डेविड मिलर, जोन-जोन स्मट्स, एंडिले फेहलुकवायो, लुंगी एनगिडी, लुथो सिपाम्ला, ब्यूरेन हेंड्रिक्स, एनरिच नार्टजे, जार्ज लिंडे और केशव महाराज शामिल हैं।
No comments