Recent Posts

Breaking News

Kangra: अचानक सड़क पर आ गए मवेशियों को बचाते जीप खाई में गिरी, तीन लोग घायल

अचानक सड़क पर आ गए मवेशियों को बचाते जीप खाई में गिरी, तीन लोग घायल Kangra News

योल। पुलिस चौकी योल के तहत एक जीप अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। बताया जा रहा है टंग में सड़क पर अचानक आए मवेशियों को बचाते वक्‍त चंडीगढ़ नंबर की जीप अनियंत्रित होकर इक्कू मोड़ पर क्रैश वैरियर को तोड़कर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में जीप सवार तीन लोग घायल हुए हैं। हालांकि, गनीमत रही कि तीनों लोगों की हालत ज्‍यादा गंभीर नहीं है। बताया जा रहा है जीप को स्थानीय निवासी सुनील कुमार चला रहा था।

वहीं पुलिस चौकी योल के प्रभारी मदन गोपाल ने बताया कि जीप में सवार तीन लोग घायल हुए हैं, इन्‍हें ज्‍यादा गंभीर चोटें नहीं आई हैं। हादसे के संबंध में किसी भी तरह का मामला दर्ज नहीं हुआ है। इसी मोड़ पर एक माह में ही क्रैश वैरियर होते हुए भी तीन दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। टंग नरवाना पंचायत प्रधान सुरेंद्र चौधरी ने लोक निर्माण विभाग से इस मोड़ पर टूटे हुए क्रैश वैरियर की मरम्मत करने की मांग की है। चालक के अलावा अन्‍य दो घायल भी स्‍थानीय निवासी ही बताए जा रहे हैं।

वाहन चालकों की बहसबाजी से लगा जाम

पंचरुखी-तिनबड़ मार्ग पर दुर्गा माता मंदिर घरलूं के पास दो वाहन चालकों की बहस के कारण जाम लग गया। इस कारण अन्य वाहन चालकों को दिक्कत का सामना करना पड़ा। पंचरुखी से तिनबड़ के लिए एक निजी बस आ रही थी कि दुर्गा माता मंदिर घरलूं के निकट चढ़ाई पर पहुंची तो सामने से आ रही कार को पास देने के चक्कर में दोनों चालकों में बहसबाजी हो गई। बारिश और रास्ता संकरा होने के कारण दोनों चालक एक-दूसरे को पीछे होने के लिए कहने लगे और इस बात पर उनकी बहसबाजी हो गई। इस दौरान सड़क के दोनों तरफ जाम की स्थिति बन गई। करीब आधे घंटे तक दोनों चालक बहस करते रहे और बस में बैठे यात्रियों व अन्य वाहन चालकों ने बीच-बचाव करते हुए दोनों को समझाया और गाड़ी को पीछे करवाया। जिसके बाद जाम खुला और वाहन चालक अपने गतंव्य की तरफ गए।

No comments