Recent Posts

Breaking News

Kangra: भारी बारिश के उफान में बही भेड़ बकरियां, युवाओं ने जान जोखिम में डाल किया Rescue

sheep goats in the heat of heavy rain

जवाली: हिमाचल प्रदेश में मौसम अपना रंग दिखाने लग गया है। जगह-जगह कही भारी बारिश तो कही भारी भूस्खलन हो रहा है। कही बड़ी-बड़ी चट्टानें गिर रही है। वहीं अब एक ओर मामला सामने आया है। जहां बारिश बारिश के कारण गद्दी समुदाय की भेड़ बकरियां पानी में बह गई है। मामला कांगड़ा के अंतर्गत मैली खड्ड का है। जहां जन्दडू पंचायत में भारी बारिश के चलते गद्दी समुदाय की भेड़ बकरियां पानी में बह गई। जिन्हें बचाने के लिए कुछ युवकों ने अपना हाथ आगे बढ़ाया। बता दें कि रविवार को हुई भारी बारिश में फंसी भेड़ बकरीयों का युवाओं ने अपनी जान जोखिम में उनको बचाया।

PunjabKesari

ज्वालामुखी खुंडिया मार्ग में आवाजाही ठप रही

बताया जा रहा है कि ज्वालामुखी खुंडिया मार्ग में शनिवार को सुबह घंटों तक वाहनों की आवाजाही ठप रही। इस वजह से यहां से गुजरने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसकी वजह यह रही कि सुरानी के समीप पिछले तीन दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण भूस्खलन होने से बड़ी चट्टानें मार्ग के पास गिर गईं। दूसरा शनिवार होने के कारण घंटो तक मार्ग पर प्रशासन गायब रहा, बड़ी मशक्कत के बाद लोगों ने विभाग को सूचना दी उसके बाद जेसीबी लगाकर मार्ग खोला गया।

No comments