Recent Posts

Breaking News

Kangra- कोरोना का खौफ: पैराग्लाइडिंग प्री-वर्ल्ड कप रद्द, अब अक्तूबर में होगा

फाइल फोटो

पैराग्लाइडिंग के प्री-वर्ल्ड कप पर कोरोना का खौफ भारी पड़ा है। तीस मार्च से पांच अप्रैल तक होने वाली प्रतियोगिता को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। अब यह प्रतियोगिता अक्तूबर में करवाई जाएगी। पैराग्लाइडिंग के अब तक के 40 वर्षों के इतिहास में घाटी में पहली बार सर्दियों के सीजन के बजाए गर्मियों की शुरुआत में किसी अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता होने जा रही थी।

प्री वर्ल्ड कप के लिए 29 देशों के 127 पायलटों ने पंजीकरण करवाया था, लेकिन कोरोना के चलते पहले ही कुछ देशों पर भारत में आने पर प्रतिबंध था और अब महामारी की घोषणा के बाद यह सभी देशों पर लागू हो जाने से प्रतियोगिता को स्थगित करने की नौबत आ गई है। अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान मनाली और प्रदेश पर्यटन विभाग के संयुक्त प्रयासों से हो रही प्रतियोगिता में सबसे अधिक चार दर्जन प्रतिभागी भारत से थे। संस्थान के निदेशक नीरज राणा ने बताया कि प्री वर्ल्ड कप को अक्तूबर माह के लिए स्थगित कर दिया गया है और अब पीडब्लयूसीए से अक्तूबर या नवंबर माह में समय मिलने पर प्री वर्ल्ड कप करवाया जाएगा। 

No comments