Kangra: कोरोना से डरें नहीं…सतर्क रहें
शाहपुर-कोरोना वायरस से होने वाले नुकसान तथा इसकी रोकथाम के लिए सोमवार को उपमंडल अधिकारी शाहपुर नागरिक जगन ठाकुर ने खंड चिकित्सा अधिकारी शाहपुर डा. मोहन चौधरी तथा शाहपुर क्षेत्र के केमिस्टों के साथ एक बैठक की । इसमें लोगों को वायरस के प्रभाव से बचने के लिए जरूरी एहतियात बरतने हेतु जागरूक करने पर बल दिया। उन्होंने क्षेत्र में केमिस्ट मालिकों, दुकानदारों तथा प्रैक्टिशनर डाक्टरों से लोगों को जागरूक करने के लिए भी आदेश दिए। उपमंडल अधिकारी जगन ठाकुर ने दवाई विक्रेताओं को हिदायत देते हुए कहा कि सभी अपनी दुकान में मास्क आदि की व्यवस्था करें, साथ ही इस संबंध में रेट लिस्ट लगाएं ।
हैंड सेनेटाइजर की बिक्री के बारे में दवाई विक्रेता अपनी जिम्मेदारी व सामाजिक कार्य समझकर कार्य करें न की व्यवसाय समझकर। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सभी प्रकार के सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक कार्यक्रम जो हैं, उन पर रोक लगाई गई है। उधर, खंड चिकित्सा अधिकारी डा. मोहन ने कहा कि हर रोगी जिसको जुकाम, बुखार व खांसी है कोरोना वायरस से पीडि़त नहीं है इससे घबराने की जरूरत नहीं है। यदि कृत्रिम मास्क नहीं मिल रहे हो, तो घर पर साफ सूती कपड़े का मास्क बनाया जा सकता है । इसके पश्चात उपमंडल अधिकारी जगन ठाकुर, नायब तहसीलदार सुरेंद्र कुमार, कानूनगो अक्षय कुमार द्वारा दवाई विक्रेता दुकानदारों की दुकानों पर जाकर उनके द्वारा इस संबंध में किए जा रहे प्रयासों के बारे जानकारी ली।
No comments