Recent Posts

Breaking News

Kangra: बज्रेश्वरी मंदिर बंद करने पर भड़के बाहर से आए भक्त


कांगड़ा-कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए मंगलवार को जैसे ही सरकार के आदेशों के बाद स्थानीय प्रशासन ने माता बज्रेश्वरी के कपाट दोपहर 11 बजे भक्तों के लिए बंद किए, तो उत्तर प्रदेश से माता के दशर्नों को आए भक्तों ने इसका खूब विरोध किया । इसके बाद माहौल को नियंत्रण में करने के लिए प्रशासन को भारी मशकत करनी पड़ी। गुस्साए श्रद्धालुओं ने मंदिर के कपाट के बाहर जहां माता बजे्रश्वरी के जयकारे लगाए, वहीं स्थानीय प्रशासन के खिलाफ भी जमकर विरोध किया।  श्रद्धालुओं का कहना था कि वे लाखों रुपए खर्च करके यहां आए है उनकी आस्था को ठेस पहुंची है। इस तरह से प्रशासन ने अचानक से निर्णय लिया यह  गलत है , जिसके बाद एसडीएम कांगड़ा जतिन लाल व  डीएसपी कांगड़ा सुनील राणा ने फोरस के साथ हटाना शुरू कर दिया , जिससे भक्तों में ओर रोष उत्पन्न हो गया ।

मंदिर के बाहर मामला बिगड़ता देख प्रशासन ने करवाए दर्शन

मंदिर बंद करने के आदेशों पर श्रद्धालु किसी भी बात को मानने को तैयार नहीं थे जिसके बाद मंदिर को बंद रख कर किसी को भी अंदर न जाने देने के निर्णय को अमलिजमा पहनाना प्रशासन के लिए टेडी खीर साबित हो रहा था। लगभग एक घंटे के प्रयास के बाद जब कोई रास्ता नहीं निकला तो प्रशासन ने  कपाट खोल कर बाहर से भक्तों को माता के दर्शनों के लिए भेजा ।

मंदिर के साथ सजी  दुकानें भी करवाई बंद

मंदिर के साथ-साथ इसके आसपास की सभी दुकानों को 31 मार्च तक बंद रखने के आदेश एसडीएम कांगड़ा ने जारी किए और दुकानों को बंद करवाया । मंदिर के मुख्यमार्ग पर नेहरू चौक के समीप यात्रियों को रोकने के लिए पुलिस कर्मी तैनात कर दिए। इसके अलावा मंदिर व सभी सार्वजनिक स्थानों पर व्यवस्था को नियंत्रण पाने के लिए 20 अतिरिक्त पुलिस कर्मी तैनात किए गए। 

No comments