Recent Posts

Breaking News

Kangra: ऑनलाइन ऑर्डर किए खाने के साथ भेज दिया मरा हुआ चूहा, फोटो सहित की शिकायत

अचार में मरा हुआ चूहा

हिमाचल के कांगड़ा में रेस्टोरेंट से खाना ऑर्डर करने पर भेजे गए आचार को देखकर  एक उपभोक्ता के पैरों तले जमीन खिसक गई। कोरोना वायरस की दहशत में पूरे विश्व में इन दिनों सरकारें खाद्य वस्तुएं बेचने वालों और लोगों को हर तरह से खाने-पीने की चीजों को साफ-सुथरा रखने का संदेश दे रही हैं। वहीं, कांगड़ा जैसे बड़े शहर में साफ-सफाई को धता बताते हुए एक रेस्टोरेंट से मंगवाए में आचार के साथ मरा हुआ चूहा मिला है। उपभोक्ता ने इसकी शिकायत एसडीएम और सीएमओ को उनके व्हाट्सएप नंबर पर फोटो के साथ कर दी है। 

यह मामला सोमवार का बताया जा रहा है। देश की नामी कंपनी के माध्यम से उपभोक्ता ने एक रेस्टोरेंट से ऑनलाइन खाना ऑर्डर किया था। खाना मिलते ही उपभोक्ता को धक्का तब लगा, जब उसने खाने के साथ मिले आचार के पैकेट में मरा हुआ चूहा देखा। उपभोक्ता ने उसी समय इसकी जानकारी खाना लाने वाली ऑनलाइन कंपनी के एजेंट को दी, लेकिन वह देखने तक नहीं आया। उपभोक्ता ने इसकी शिकायत एसडीएम कांगड़ा व सीएमओ धर्मशाला के व्हाट्सएप नंबर पर भेज दी। उधर, इस संदर्भ में खाद्य सुरक्षा विभाग के अतिरिक्त आयुक्त मनजीत सिंह जरयाल ने बताया कि उनके पास शिकायत आई है। इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।

No comments