Kangra: भीड़ भाड़ से दूर रहें लोग
गरली – कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन भी अब सख्त हो गया है । जिला दंडाधिकारी राकेश कुमार प्रजापति ने सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की अनुपालना के चलते जिला के किसी भी क्षेत्र में प्रस्तावित रैली, सहभोज, राजनीतिक एवं सामाजिक जमघट व छिंज मेलों इत्यादि को आगामी आदेशों तक निरस्त कर दिया है। पूर्व में भी ऐसे आयोजनों हेतु प्रदत किसी भी आज्ञा पत्र को तुरंत प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है। उन्होंने लोगों से भी किसी प्रकार के धार्मिक एवं अन्य बडे़ आयोजनों में जहां काफी लोगों जमघट होना है ऐसे स्थानों पर जाने से परहेज रखने की सलाह दी है। उन्होंने लोगों से कोरोना के बचाव के सजग रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि जानकारी छुपाने वालों और स्वास्थ्य विभाग के आदेश नहीं मानने वालों के खिलाफ धारा -270 के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसमें दो वर्ष तक सजा का प्रावधान रखा गया है। उन्होंने जिला के सभी होटल, गेस्ट हाउस, होम स्टे एवं अन्य किसी संस्थान में रहने वाले पर्यटकों के संदिग्ध लगने और प्रभावित देशों से आने वाले लोगों की जानकारी भी सीएमओ कांगड़ा को देने के दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
No comments