Recent Posts

Breaking News

Kangra: फर्जी डिग्रियों पर गरजी एबीवीपी


पालमपुर-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पालमपुर इकाई द्वारा पालमपुर में महाविद्यालय डिग्री  फर्जीबाड़े  को लेकर धरना-प्रदर्शन के साथ नारेबाजी भी की।  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर मंत्री शुभम कुमार, नगर उपाध्यक्ष साहिल गुलेरिया  और पूर्व अध्यक्ष आशीष खुराना सहित महाविद्यालय के विद्यार्थी मौजूद  थे। विद्यार्थी परिषद के नेताओं का कहना है हिमाचल प्रदेश में शिक्षा के व्यापारीकरण व फर्जीबाड़े का मामला प्रदेश सरकार के सामने आया है।  जब प्रदेश में अत्यधिक निजी विश्वविद्यालय खोले गए, तो विद्यार्थी परिषद  ने इसका विरोध किया था।

उस समय विद्यार्थी परिषद ने मांग की थी कि छोटे से प्रदेश में इतने अधिक निजी विश्वविद्यालय को खोलना उचित नहीं है तथा गुणात्मक शिक्षा के बजाय शिक्षा को बेचने का गोरखधंधा बन जाएगा। विद्यार्थी परिषद ने उस समय शिक्षा के व्यापारीकारण के विरुद्ध प्रदेशव्यापी आंदोलन किया व शिक्षा के व्यापारीकरण को बंद करने की मांग की थी, परंतु  आज यह सच साबित हुआ है । सबके सामने मानव भारती विश्वविद्यालय में फर्जी डिग्रियां बेचने का मामला सामने आया है। विद्यार्थी परिषद प्रदेश सरकार से मांग की  है प्रदेश की सभी निजी विश्वविद्यालय व शिक्षण संस्थानों की उचित जांच की जाए, ताकि शिक्षा के व्यापारीकरण का धंधा बंद हो।  विद्यार्थी परिषद मांग करती है कि निजी विश्वविद्यालय की निगरानी हेतु बने नियामक आयोग की भी जवाबदेही ली जाए। विद्यार्थी परिषद सरकार से मांग करती है कि जल्द से जल्द सभी निजी विश्वविद्यालय की जांच की जाए अन्यथा विद्यार्थी परिषद प्रदेशव्यापी आंदोलन से गुरेज नहीं करेगी।

No comments