Mandi: कुल्लू में आंधी-तूफान से तबाही
कुल्लू – गुरुवार दोपहर बाद कुल्लू में चले तूफान ने जहां लोगों में भगदड़ की स्थिति पैदा कर दी,वहीं कुल्लू शहर में विद्युत व्यवस्था को भी चरमरा डाला। लिहाजा मौसम के बदले मिजाज ने एक बार फिर कुल्लूवासियों पर कहर बरसाना शुरू कर दिया। गुरुवार दोपहर बाद घाटी के निचले क्षेत्रों में जहां बारिश का दौर शुरू हो गया है, वहीं ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी दर्ज की गई है। तूफान के चलने से गेमन पुल के समीप जहां एक बड़ा पेड़ सड़क पर आ गिरा, वहीं इस दौरान पेड़ चपेट में बिजली की तारें भी आ गईं, जिस कारण गुरुवार देर रात तक कुल्लू शहर में विद्युत व्यवस्था ठप रही। मौसम में हुए बदलाव से घाटी के तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है।
उल्लेखनीय है कि गुरुवार दोपहर बाद घाटी में छाए बादलों ने जहां बरसना शुरू कर दिया वही ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हलके हिमपात का दौर एक बार फिर शुरू हो गया कुल्लू शहर के साथ लगते पहाड़ों पर जहां दोपहर बाद हल्का हिमपात दर्ज किया गया है, वही आंधी-तूफान से समस्त कुल्लू शहर में बिजली व्यवस्था भी ठप हो गई है। उधर, गुरुवार दोपहर बाद मनाली में भी हल्की बारिश का दौर शुरू होने से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। घाटी में तूफान के चलने से विभिन्न जगहों पर बिजली की तारें टूट गई हैं, वही दूरसंचार व्यवस्था भी ठप पड़ गई है। गुरुवार दोपहर बाद कुल्लू में आसमान से बरसे कहर ने जहां लोगों के दिलों में डर पैदा कर दिया है, वहीं दोपहर बाद चले तेज तूफान ने ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों का खासा नुकसान किया है। जानकारी के अनुसार कुल्लू की घाटी में तेज तूफान चलने से बागबानों का खासा नुकसान हुआ है। यही नहीं कई घरों-गोशालाओं की छतें भी तुफान से उड़ गई हैं। बहराल कुल्लू में गुरुवार दोपहर बाद बदले मौसम के मिजाज ने जहां जमकर तबाही मचाई, वहीं विद्युत बोर्ड का भी लाखों का नुकसान कर डाला है।
No comments