Mandi: पड्डल से खदेड़े, तो इंदिरा मार्केट में सजाई फडि़यां
मंडी- कोरोना वायरस के खौफ के चलते प्रशासन द्वारा पड्डल मैदान को सील करने के बाद दुकानदारों ने इंदिरा मार्केट की छत व शहर में अन्य स्थानों पर सड़क किनारे डेरा जमा लिया है। इस पर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए फड़ी संचालकों के सामान को जब्त कर लिया। बाहरी राज्यों से आए इन दुकानदरों ने रविवार सुबह इंदिरा मार्केट पर फड़ी लगानी शुरू कर दी थी, जिस पर प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए फड़ी संचालकों को हटाया। जानकारी के अनुसार कोरोना वायरस से खौफ के चलते पड्डल में मेला बंद होने पर अब व्यापारी मंडी शहर की सड़कों में कारोबार के लिए रविवार को पहुंच गए। नए सुकेती पुल पर रेहडि़यां लगाकर रविवार को कुछ लोगों ने दुकानदारी सजा दी।
सूचना मिलते ही पुलिस ने क्यूआरटी भेजकर इन व्यापारियों को मौके से हटाया। इन व्यापारियों में मंडी शहर में कपड़े बेचने वालों के अलावा बाहरी राज्यों के भी कुछ व्यापारी शामिल रहे। कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए एक जगह पर भीड़ रोकने के लिए प्रशासन सख्त कदम उठा रहा है, लेकिन व्यापारी घाटे से बचने के लिए अब मेला स्थल के बजाय बाहर मार्केट सजा रहे हैं। नगर परिषद मंडी की टीम ऐसे व्यापारियों को शहर भर से खदेड़ने का काम कर रही है। कुछ व्यापरियों का सामान भी जब्त किया गया है। नगर परिषद की कार्रवाई से इन छोटे दुकानदारों में हड़कंप मचा गया। नगर परिषद मंडी के कार्यकारी अधिकारी बीआर नेगी ने बताया कि मंडी शहर जगह-जगह रेहड़ी फड़ी लगा रहे मेला व्यापारियों को हटाया गया है। उन्होंने बताया कि नगर परिषद की टीम ऐसे व्यापारियों पर नजर रखे हुए हैं।
नॉन वेंडिंग जोन है इंदिरा मार्केट
प्रशासन द्वारा इंदिरा मार्केट को नॉन वेंडिंग जोन घोषित किया गया है। ऐसे में जब रविवार सुबह मार्केट की छत पर सैकड़ों फड़ी संचालक पहुंच गए तो प्रशासन को तुंरत इन्हें यहां से हटाने की कार्रवाई करनी पड़ी। इस दौरान कुछ पुलिस कर्मियों के साथ दुकानदारों की नोक झोंक भी हुई, लेकिन पुलिस ने कुछ ही देर में मार्केट से पूरी तरह से इन दुकानदारों को खदेड़ दिया।
No comments