Recent Posts

Breaking News

Shimla: Breaking: हिमाचल में भी 31 तक सभी शिक्षण संस्थान बंद, परीक्षाएं रहेगी चालू

breaking all educational institutions closed till 31 in himachal

शिमला: कोरोना वायरस के खौफ अब लगातार बढ़ता जा रहा है। कई प्रदेशों में स्कूल और काॅलेज बंद होने के बाद अब हिमाचल प्रदेश सरकार ने भी एहतियात के तौर में 31 मार्च तक स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी है। हालांकि इस दौरान बोर्ड परीक्षाएं चालू है वे जारी रहेगी। प्रदेश सरकार ने शनिवार को इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। प्रदेश में अगले आदेश तक सभी स्कूलों में अवकाश रहेगा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कोरोना वायरस को डब्ल्यूएचओ ने इसे महामारी घोषित किया है। केंद्र सरकार ने इसको लेकर समय समय पर एडवाजरी भी जारी की गई है जिसका पालन किया जा रहा है।

पड़ोसी राज्यों में पंजाब ,हरियाणा और दिल्ली में स्कूलों को बंद किया गया है।हिमाचल प्रदेश सरकार ने भी बड़ी गेदरिंग,जनसभाओं और मेलों पर प्रतिबंध लगाया है।हिमाचल प्रदेश के लोगों खासकर अभिभावकों की तरफ से कई सुझाव सरकार के पास आये हैं।जिसको देखते हुए सरकार ने 31 मार्च तक प्रदेश के सभी स्कूल, कॉलेज, शिक्षण संस्थानों को बंद करने का फैसला लिया है इसके साथ ही बैठकें ,कार्यशालाओं, सिनेमाघरों को 31 मार्च तक बंद करने का आदेश भी जारी कर दिए हैं।

No comments