Recent Posts

Breaking News

Shimla: रामपुर में दुकान के ताले टूटे


रामपुर बुशहर – रामपुर का मुख्य बाजार, जहां रात में भी उजाला रहता है। ऐसे में चोरी करने की हिमाकत शायद ही कोई करें। लेकिन शनीवार रात को ऐसा हुआ कि चोरों ने न केवल दुकान के ताले तोड़े बल्कि भीतर रखे डेढ़ लाख से अधिक के मोबाईल पर हाथ साफ कर दिया। चोरी करते समय इन शातिरों की फोटो सीसीटीवी कैमरे में कैद तो हो गई लेकिन अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि आखिर वो शातिर कौन थे। सीसीटीवी में दो युवकों की फोटो कैद है। दोनों युवक 20 से 25 वर्ष के लग रहे है। ये चोरी सुबह 4 बजे के करीब की गई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक गांधी पार्क के समीप सनराईज टेड्रर मोबाईल शॉप में शनीवार रात को चोरी की घटना पेश आई है। ये दुकान शहर के सबसे व्यस्त स्थान पर है। यहां पर अक्सर लोगों की आवाजाही होती रहती है। ये सड़क रामपुर को साथ लगते जगातखाना को जोड़ती है। मुख्य रास्ता होने के कारण यहां पर कोई दुकान का ताला तोड़ने की कोशिश भी नहीं कर सकता। 

लेकिन दो शातिरों ने न केवल दुकान का ताला तोड़ा बल्कि उसके भीतर दाखिल हुए और भीतर रखे मोबाईल पर हाथ साफ कर दिए। इस चोरी का खुलासा सुबह हुआ जब किसी ने दुकान का ताला टूटा हुआ देखा। इसकी जानकारी दुकान मालिक राजेश को दी गई। जिसके बाद राजेश ने इस बात की शिकायत पुलिस को की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। लेकिन अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि ये दो शातिर कौन थे। पुलिस उप अधीक्षक अभिमन्यु वर्मा ने मौके का जायजा लिया और शातिरों द्वारा ताला तोड़ने व भीतर सामान की जांच की गई। शहर के दुकानदारों का कहना है कि इस तरह की चोरी चिंता का विषय है। मुख्य जगहों पर अगर दुकानें सुरक्षित नहीं है तो शहर के बाहर वाली दुकानों को चोरों से बचाना मुश्किल है। ये भी आवाज उठ रही है कि शहर में पुलिस को रात के समय गश्त लगानी चाहिए। जिस जगह पर चोरी हुई है वहां पर अक्सर रात के अंधेरे में शातिर बैठे रहते है। अब जब चोरी हो गई है तो पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लग रहा है। लेकिन पुलिस के लिए थोड़ी राहत की बात ये है कि दोनों शातिरों के फोटो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए है। ऐसे में दोनों को ढुंढना ज्यादा मुश्किल नहीं होगा।

No comments