Shimla: कोरोना… से डरो न
रामपुर बुशहर-कोरोना के हराने के लिए रामपुर प्रशासन ने कमर कस ली है। सोमवार को करोना के खौफ को कम करने के लिए रामपुर प्रशासन ने अहम बैठक की। जिसमें स्वास्थ विभाग व अन्य विभागों के अध्यक्षों ने हिस्सा लिया। बैठक में साफ निर्देश दिए गए कि इस वायरस को रोकने के लिए हरसंभव प्रयास किया जाना चाहिए। प्रशासन हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस बैठक की अध्यक्षता एसडीएम नरेंद्र चौहान ने की। बैठक में बीएमओ डा. आरके नेगी, आयुर्वेद खंड चिकित्सा अधिकारी डा. दिनेश, खनेरी अस्पताल से डा. सुनील शर्मा, डीएसपी अभिमन्यु वर्मा, तहसीलदार विपिन ठाकुर, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी गुरुवचन सिंह, अड्डा प्रभारी भागचंद सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। एसडीएम ने कहा कि जितनी भी बसें बाहरी राज्यों से आ रही है उनमें आ रहे तमाम यात्रियों की स्क्रिनिंग की जाएगी। इसके लिए रामपुर पहुंचने वाली बसों को रोककर स्वास्थ विभाग की टीम बाहर से आने वाले यात्रियों की जांच करेगी। खासकर जो यात्री ऐसे शहर से आ रहा है जहां पर करोना वायरस काफी अधिक फैला हुआ है। ये टीम मंगलवार से कार्य करना शुरू कर देगी। इस टीम में स्वास्थ विभाग, पुलिस व परिवहन विभाग के कर्मी तैनात होंगे। जो हर बाहर से आने वाले व्यक्ति पर नजर रखेेंगे। ये टीम पूराने बसस्टेंड पर तैनात होगी। परिवहन विभाग ने कहा कि टीम का काम काफी मशक्कत वाला है। क्योंकि बाहरी राज्यों से बसें अधिकतर रात को आती है। ऐसे में पूरी रात टीम को यहां पर तैना रहना पड़ेगा।
No comments