Recent Posts

Breaking News

Una: कोरोना वायरस… 21 लोग निगरानी में


ऊना-कोरोना प्रभावित देशों की यात्रा कर लौटे 21 लोग अभी भी स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में हैं। उन्हें 28 दिन तक घर के अंदर ही रहने के निर्देश दिए गए हैं और नियमित तौर पर उनकी जांच की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से समय-समय पर इन लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है। हालांकि जिला में इस तरह का कोई भी मामला नहीं है, लेकिन फिर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सतर्क है। वहीं, आगामी 20 मार्च को स्वास्थ्य विभाग की ओर से आशा वर्कर्ज की मीटिंग रखी गई है। वहीं, 21 मार्च को आईएमए की बैठक होगी। इसमें उक्त लोगों को कोरोना को लेकर जानकारियां दी जाएंगी। आशा वर्कर्ज को मास्क दिए जाएंगे। जोकि घर-घर जाकर इन मास्क को वितरित करेंगी। जिला में कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज आने पर भी स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी की है। यहां पर आने वाले मरीज के लिए टेस्ट सुविधा है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से ईएनटी विशेषज्ञ के साथ ही मेडिकल स्पेशलिस्ट की तैनाती की है। ब्लड टेस्ट के सैंपल यहां से टीएमसी भेजे जाएंगे। वहीं, आइसोलेशन वार्ड में रखा जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मास्क व सेनेटाइजर के स्थान पर साबुन से अच्छी तरह से हाथ धोने से कोरोना के संक्रमण का खतरा कम होता है। इसमें घबराने की नहीं बल्कि सावधानी ही अहम है।

सेनेटाइजर के स्टाक की जानकारी लें

उपायुक्त ने बैठक में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को दुकानों पर मास्क व सेनेटाइजर के स्टाक की जानकारी एकत्र करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस के मद्देनजर मास्क व हैंड सेनेटाइजर की कालाबाजारी को रोकने के लिए इन्हें आवश्यक वस्तु घोषित कर दिया है। ये उत्पाद जून तक आवश्यक वस्तु की सूची में रहेंगे।

अध्यापक आएंगे स्कूल

प्रदेश सरकार ने हालात को देखते हुए स्कूलों में विद्यार्थियों को छुट्टियां कर दी हैं, लेकिन अध्यापक स्कूल आएंगे। साथ ही परीक्षाएं भी तय तिथियों के अनुसार ही चलेंगी।

No comments