Recent Posts

Breaking News

Una: एमबीए एग्जाम में छाईं ऊना कालेज की छात्राएं


ऊना – राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ऊना में एमबीए डिपार्टमेंट के होनहार स्टूडेंट्स ने विश्वविद्यालय परीक्षा परिणाम में प्रतिभा का लोहा मनवाया है। कालेज के आठ होनहार स्टूडेंट्स ने विश्वविद्यालय की मेरिट सूची में स्थान हासिल किया है। एमबीए डिपार्टमेंट के तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा में संतोष कुमारी ने विश्व विद्यालय स्तर पर पहला स्थान हासिल किया है। जानकारी के अनुसार, एमबीए तीसरे सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय की ओर से घोषित कर दिया गया है। इसके तहत पीजी कालेज ऊना के स्टूडेंट्स ने बेहतर प्रदर्शन किया। तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा में संतोष कुमारी ने विश्वविद्यालय में पहला स्थान, अदिति ठाकुर ने तीसरा स्थान, पूजा ने चौथा स्थान, प्रियंका ने सातवां स्थान तथा अंजना ने 10वां स्थान हासिल किया है।

वहीं, पहले सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम भी विश्वविद्यालय द्वारा घोषित किया गया है। इसके तहत कालेज की छात्रा कंगना ने तीसरा स्थान हासिल किया है। वहीं, ललित ने पांचवां स्थान, तनु प्रिया ने 10वां स्थान हासिल किया है। बता दें कि ऊना कालेज में एमबीए का कोर्स शुरू होने के बाद लगातार बेहतर परीक्षा परिणाम रहा है। कालेज द्वारा इन स्टूडेंट्स को बेहतर शिक्षा मुहैया करवाने के लिए बेहतर स्टाफ की तैनाती भी की गई है। यहां से शिक्षा प्राप्त कर स्टूडेंट्स बेहतर पदों पर भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उधर, कालेज प्राचार्य डा. त्रिलोक चंद ने सभी होनहार स्टूडेंट्स और स्टाफ सदस्यों को बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए बधाई दी है। 

No comments