Recent Posts

Breaking News

Una: हल्की सी भी सर्दी-जुकाम है तो नवरात्र में न आएं


ऊना – कोरोना वायरस को देखते हुए आगामी चैत्र नवरात्र मेलों पर जिला प्रशासन ऊना ने एडवाइजरी जारी की है। उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने कहा कि बड़ी संख्या में श्रद्धालु चिंतपूर्णी समेत अन्य धार्मिक स्थलों पर आते हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन सभी श्रद्धालुओं की भावनाओं का सम्मान करता है, लेकिन पूरे देश में कोरोना वायरस के चलते बने हालात को देखते हुए सावधानी बरती जानी चाहिए। उपायुक्त ने बीमार व्यक्तियों से नवरात्र मेलों में न आने की अपील की है। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सभी प्राइवेट लंगर तथा सराय को भी बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले श्रद्धालु होटलों में सिंगल रूम में रुकें तो बेहतर होगा। उपायुक्त संदीप कुमार ने कहा है कि मां चिंतपूर्णी की आरती को मंदिर की वेबसाइट पर लाइव प्रसारित किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक श्रद्धालु अपने घरों में मोबाइल या लैपटॉप पर ही दर्शन कर सकें। उन्होंने कहा कि आने वाले श्रद्धालुओं को चिंतपूर्णी सदन में रोका जाएगा और यहां पर सभी का पंजीकरण होगा। श्रद्धालुओं की मेडिकल हिस्ट्री की जानकारी भी एकत्र की जाएगी।

आओ! बच्चों के जरिए पहुंचाएं घर-घर तक संदेश

बंगाणा। हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ के जिला अध्यक्ष संजीव पराशर ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर सरकार द्वारा एडवाइजरी भी जारी की गई है और शिक्षण संस्थानों को  31 मार्च तक बंद कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि सोमवार को सुबह पेपर शुरु होने से पहले दस मिनट के लिए बच्चों को इकट्ठा करके या फिर पेपर समाप्त होने के बाद बच्चों को इकट्ठा करके हम उनको क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए, इसके बारे में जरूर गाइड करें। उन्होंने कहा कि अगर हम ऐसा करते हैं तो एक साथ हम हजारों की संख्या में लोगों को यह संदेश पहुंचा सकते हैं। इसी में हमारी व हमारे समाज की भलाई है। 

ऊना में छह स्थानों पर बनाए गए आईसोलेशन सेंटर

ऊना। कोरोना वायरस के चलते बने हालात को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने पुख्ता प्रबंध किए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ऊना डा. रमण कुमार शर्मा ने बताया कि जिला ऊना में छह स्थानों पर आईसोलेशन सेंटर बनाए गए हैं, जहां पर आवश्यकता अनुसार कोरोना के संदिग्ध मरीजों को निगरानी में रखा जा सकता है । उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति में अगर खांसी, बुखार व सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण दिखाई दें तो तुरंत टोल फ्री नंबर 104 पर या फिर नेशनल कॉल सेंटर के नंबर 011-23978046 पर कॉल करें।

व्यक्तिगत स्वच्छता का रखें ध्यान

उन्होंने कहा कि वायरस से बचने के लिए सभी व्यक्ति अपनी व्यक्तिगत स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। नियमित रूप से साबुन से हाथ धोएं। खांसते हुए या फिर छींक मारते हुए नाक व मुंह को रूमाल या कोहनी से ढकें और जिस व्यक्ति में कोरोना के संक्रमण के लक्षण दिखाई दें, उससे उचित दूरी बना कर रखें। उन्होंने कहा कि 10 फरवरी 2020 के बाद 12 देशों चीन, जापान, हांगकांग, सिंगापुर, ईरान, थाईलैंड, साउथ कोरिया, मलेशिया, वियतनाम, इंडोनेशिया, इटली व नेपाल से आने वाले यात्रियों एवं उनके संपर्क में आने वाले व्यक्तियों में इस रोग की आशंका हो सकती है।

No comments