Recent Posts

Breaking News

शिमला की युवती हुई ठगी का शिकार, विदेशी दोस्त के महंगे गिफ्ट्स के लालच में गंवाए 12 लाख रुपए

fraud with girl

शिमला की एक युवती को फेसबुक पर विदेशी युवक से दोस्ती करना महंगा पड़ गया है। विदेशी दोस्त के महंगे गिफ्ट्स के चक्कर में शिमला की एक युवती ने 12 लाख रुपए गंवा डाले हैं। इस बाबत पुलिस थाना बालूगंज में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया गया है।

शिमला (संतोष): शिमला की एक युवती को फेसबुक पर विदेशी युवक से दोस्ती करना महंगा पड़ गया है। विदेशी दोस्त के महंगे गिफ्ट्स के चक्कर में शिमला की एक युवती ने 12 लाख रुपए गंवा डाले हैं। इस बाबत पुलिस थाना बालूगंज में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया गया है। बताया जा रहा है कि विदेशी युवक ने पहले युवती का भरोसा जीता और फिर भारत घूमने आने के दौरान महंगे गिफ्ट का झांसा देकर कस्टम ड्यूटी चुकाने के नाम पर 12 लाख रुपए ऐंठ लिए। सूत्र बताते हैं कि महंगे गिफ्ट्स के लालच में युवती ने इधर-उधर से 6 लाख रुपए एकत्रित करके कस्टम ड्यूटी के नाम पर जमा करवाए हैं।

पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में युवती ने बताया कि फेसबुक पर उसकी मारियो सूलिवन नामक विदेशी युवक से दोस्ती हुई। दोनों ने व्हाट्सएप नंबर भी एक-दूसरे से सांझा किए। उसने युवती से कहा कि वह भारत घूमने आ रहा है और उसके लिए कई सारे महंगे उपहार लेकर आएगा। 29 अप्रैल को उसे मारियो सूलिवन का फोन आया। उसने बताया कि वह भारत पहुंच गया है। युवती को फिर से दिल्ली से एक व्यक्ति का फोन आया, जिसने बताया कि वह दिल्ली हवाई अड्डे से बोल रहा है और मारियो सुलिवन अपना क्रैडिट/डैबिट कार्ड भूल गया है तथा पंजीकरण प्रक्रिया के लिए 12 लाख रुपए की आवश्यकता होगी। इस पर शिकायतकर्त्ता ने अलग-अलग खातों में 12 लाख रुपए जमा करवा दिए।

पुलिस हर बार लोगों से ऐसे किसी भी प्रलोभन में आने से बचने का आह्वान करती है, लेकिन बावजूद इसके लोग अपनी जमापूंजी लुटा रहे हैं। एसपी शिमला संजीव गांधी ने कहा कि पुलिस ने युवती की शिकायत पर भारतीय दंड संहिता की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। 

No comments