उत्तरकाशी में भटके पांच ट्रैकर्स की मौ*त, चार अब भी फंसे, बचाई गई 13 की जान
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में 4400 मीटर की ऊंचाई पर मौजूद सहस्त्रताल ट्रैकिंग रूट पर रास्ता भूल गए 22 सदस्यों के दल में से पांच सदस्यों की ठंड से मौत हो गई। दल के 13 सदस्यों को रेस्क्यू किया गया है। फंसे हुए चार ट्रैकर्स के लिए रेस्क्यू जारी है, लेकिन मौसम खराब होने से ऑपरेशन में दिक्कत आ रही है। दल में 18 ट्रैकर्स कर्नाटक, एक महाराष्ट्र और बाकी के तीन लोकल गाइड हैं।
घटना में मरने वाले पांच लोगों के शव भी रेस्क्यू के बाद नटीन हेलिपैड लाए गए हैं। जिन लोगों को सुरक्षित निकाला गया है, उनमें से आठ को हेलिकॉप्टर के जरिए देहरादून के अस्पताल में भेजा गया है। साथ ही तीन लोगों को नटिन भटवाड़ी के अस्पताल में एडमिट कराया गया है।
दो लोगों की हालत स्थिर है। उत्तरकाशी के एसपी अर्पण यदुवंशी ने बताया कि ट्रैकिंग एसोसिएशन ने ग्रुप के सहस्त्रताल में फंसने की जानकारी चार जून की शाम को दी थी। इसके बाद से ही रेस्क्यू जारी है। इसमें उत्तराखंड पुलिस, वन विभाग, एयरफोर्स, आपदा प्रबंधन की टीम और सिल्ला गांव के लोग शामिल हैं। टिहरी जिले से भी पुलिस और वन विभाग का दल घटनास्थल के लिए भेजा गया है।
No comments