बेंगलुरु की महिला की आधी कीमत वाले स्कूटर पर लगा 1.36 लाख रुपये का जुर्माना
बेंगलुरु में स्कूटर चलाकर 270 बार सड़क नियमों का उल्लंघन करने पर एक महिला पर 1.36 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। बेंगलुरु के बनासवाड़ी की रहने वाली महिला अक्सर अपने होंडा एक्टिवा स्कूटर पर कॉक्स टाउन और उसके आसपास यात्रा करती है। महिला ने लगभग 270 बार ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया है, जैसे बिना हेलमेट के चलना, नियमों का उल्लंघन कर स्कूटर पर बड़ी संख्या में लोगों को ले जाना, मोबाइल फोन पर बात करते समय सिग्नल को नजरअंदाज करना और गलत रास्ता अपनाना।
यह वहां लगे कैमरे में रिकॉर्ड हो गया. पुलिस ने हाल ही में कैमरे चेक किए और महिला की हरकतें देखीं और 1.36 लाख रुपये का जुर्माना लगाया। महिला का स्कूटर अब ट्रैफिक पुलिस ने जब्त कर लिया है. कन्नड़ मीडिया ने बताया कि उन्हें कड़ी चेतावनी भी दी गई। ऐसी अफवाहें हैं कि पुलिस द्वारा लगाया गया जुर्माना उनके स्कूटर की कीमत से भी अधिक है।
No comments