Recent Posts

Breaking News

सुप्रीम कोर्ट में 1563 अभ्यर्थियों के लिए नीट परीक्षा का दोबारा टेस्ट जारी

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने बताया कि नीट परीक्षा में जिन 1,563 अभ्यर्थियों को मर्सी मार्क्स दिए गए थे, उनकी दोबारा परीक्षा कराई जाएगी। सुप्रीम कोर्ट ने इसे स्वीकार कर लिया है. इसके मुताबिक यह दोबारा परीक्षा 23 जून को होगी. नतीजे 30 जून को जारी किये जायेंगे. राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने कोर्ट को यह जानकारी दी है.

ग्रेस मार्क्स पाने वाले 1,563 के लिए दोबारा परीक्षा: नीट मामले में नीट की जानकारी |  सुप्रीम कोर्ट में 1563 अभ्यर्थियों के लिए नीट परीक्षा का दोबारा टेस्ट जारी

NEET परीक्षा के नतीजे 4 तारीख को जारी किए गए थे. सुप्रीम कोर्ट में एक मामला दायर किया गया था जिसमें आरोप लगाया गया था कि 5 मई को बैचलर ऑफ मेडिसिन के लिए चालू वर्ष की NEET परीक्षा में कदाचार हुआ था। अभूतपूर्व संख्या में 67 छात्रों ने पूर्ण अंकों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की। कई पहलू जैसे कि एक ही केंद्र पर परीक्षा देने वालों को पूर्ण अंक दिए गए और कुछ को अनुकंपा के आधार पर अंक दिए गए जो व्यावहारिक नहीं था, एनईईटी परीक्षा प्रणाली की विश्वसनीयता पर सवाल उठाया। इसके साथ ही प्रश्नपत्र लीक होने का भी आरोप लगाया गया.

इस मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने छुट्टियों के दौरान की. जस्टिस विक्रम नाथ और अहसानुद्दीन अमानुल्लाह की बेंच ने मामले की सुनवाई की. परीक्षा रद्द करने, दोबारा परीक्षा लेने और अनुकंपा के आधार पर दिए गए अंक रद्द करने की तीन याचिकाओं पर सुनवाई हुई. गौरतलब है कि इससे पहले जजों ने कहा था कि सलाह-मशविरा किया जा सकता है. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी को इन आरोपों के बारे में विस्तृत स्पष्टीकरण देना चाहिए.

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से पेश हुए वरिष्ठ वकील नरेश कौशिक ने कहा, ”1,563 उम्मीदवारों के लिए दोबारा परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसके लिए नोटिफिकेशन आज (गुरुवार) जारी किया जाएगा. दोबारा परीक्षा 23 जून को होगी और नतीजे 30 जून को जारी किए जाएंगे।’ उस वक्त जजों ने कहा था कि दोबारा परीक्षा जल्दी कराई जाए ताकि काउंसलिंग का काम प्रभावित न हो.

साथ ही, अनुकंपा के आधार पर 1,563 उम्मीदवारों को दिए गए अंक रद्द कर दिए जाएंगे और उनके मूल अंक प्रकाशित किए जाएंगे। परिणाम के परामर्श से उम्मीदवार पुरानी परीक्षा में प्राप्त अंकों के साथ भाग लेने या पुन: परीक्षा का सामना करने का निर्णय ले सकते हैं।

No comments