Recent Posts

Breaking News

प्रधानमंत्री का कार्यभार संभालते ही किसान सम्मान निधि की 17 वीं किस्त को लेकर आया बड़ा फैसला..

 देश के 9 करोड़ से ज्यादा किसानों के लिए एक बार फिर खुशी की खबर आई है। दरअसल किसान सम्मन निधि की 17वीं किश्त जल्द ही किसानों के खाते में आने वाली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार शपथ लेने के बाद किसान सम्मान निधि की फाइल पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। जल्द ही किसानों के खाते में यह पैसे आने वाले हैं।

मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद से किसानों को सशक्त बनाने के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत सीमांत एवं लघु किसानों को साल में दो ₹2000 की तीन किश्त यानी ₹6000 सालाना किसानों के खाते में सरकार भेजती है। अब तक किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 16 किश्तें दी जा चुकी हैं। अब किसान 17वीं किस्त की उम्मीद लगाए बैठे हैं। और किसानों के लिए आखिर खुशखबरी आ ही गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार शपथ लेते ही सबसे पहले किसान सम्मान निधि की फाइल पर हस्ताक्षर किया है।

कैसे कराए ई-केवाईसी?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पाने के लिए ई-केवाईसी होना अत्यंत आवश्यक है। यदी आपने अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराया है तो आj ही आप पीएम किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इस प्रकिया को पूरा कर सकते हैं। आप चाहे तो नजदीकी सीएससी सेंटर पर भी ई-केवाईसी करा सकते हैं। पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए आपको कुछ जरूरी काम करना होगा। वैसे केंद्र सरकार ने देशव्यापी सैचुरेशन कैंपेन भी चलाया है। और यह कैंपेन 5 जून से 20 जून तक चलेगा। आप चाहे तो ऑफिशियल वेबसाइट से भी ई-केवाईसी कर सकते हैं।

No comments