Recent Posts

Breaking News

किसानों को सरकार का बड़ा तोहफा ,बिना किसी ब्याज के मिलेगा 1 लाख रूपए, जानिए डीटेल..

Rajasthan Budget 2024 Gopal Credit Card Schemeकेन्द्रीय सरकार ने देश की जनता की आर्थिक मदद करने हेतु कई बड़ी योजना निकाली है। जिसका लाभ उठाकर लोगों को काफी मदद भी मिल रही है। फिर चाहे बात गरीबों के लिए फ्री राशन कार्ड य़ोजना कि हो, या फिर महिलाओं की मदद करने के लिए फ्री सिलाई मशीन योजना की हो। इसी तरह से सरकार ने किसानों के लिए पीएम-किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की शुरूआत करते एक बड़ी मदद की है। अब इस योजना के तहत राजस्थान सरकार ने भी किसानों की मदद करने के लिए सालाना 2,000 रुपये का अतिरिक्त भुगतान देने की घोषणा की है। जिसके लिए राजस्थान की भजन लाल सरकार ने इस बजट को पेश किया है।

नई योजना की घोषणा

राजस्थान राज्य सरकार ने एग्रीकल्चर इनफॉमिशन की शुरूआत करने के लिए 2000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इसके तहत 20 हजार फार्म पॉन्ड, 10 हजार किलोमीटर सिंचाई पाइप लाइन, 50 हजार किसानों के लिए तार बंदी, 5 हजार किसानों के लिए वर्मी कमपोस्ट (Vermi-compost) यूनिट्स और नए एग्रो प्रोसेसिंग क्लस्टर और फूड पार्क व हॉर्टिकल्चर जैसे काम किए जाएंगे।इसके साथ ही 500 कस्टम हायरिंग सेंटर स्थापित किया जाएंगे।

मक्का बाजरा का उत्पादन ज्यादा से ज्यादा हो सके, इसके लिए 10लाख किसनों को मक्का, 7 लाख किसानों को बाजरा, 6 लाख किसानों को सरसों, 3 लाख किसानों को मूंग और एक-एक लाख किसानों को ज्वार के हाई क्वालिटी बीज उपलब्ध कराए जाएंगे।

किसानों को 8,000 रुपये सालाना मिलेंगे

राजस्थान सरकार के मुताबिक, पीएम किसान सम्मान निधि (PM-Kisan) योजना के तहत किसानों को अतिरिक्त 2,000 रुपये देगी, जिससे कुल राशि 8,000 रुपये प्रति वर्ष हो जाएगी. फिलहाल योजना के तहत केंद्र की ओर से हर साल 6,000 रुपये दिए जा रहे हैं।

गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना की घोषणा

गोवंश के संरक्षण के जुड़े लोगों को सरकार बिना किसी ब्याज के 1 लाख रुपये तक का लोन उपलब्ध करवाएगी। किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के समान ही सरकार ने गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना की घोषणा की है। पशुपालन के क्षेत्र में बढ़ावा देने व डेयरी से संबंधित उपकरण खरीदने के लिए आपको बिना किसी ब्याज के 1 लाख रुपये तक का लोन मिलेगा।

महिलाओं के लिए हुए ये ऐलान

इन योजनाओं के साथ ही इस बजट में महिलाओं को भी फायदा मिलने वाला है। इसके लिए राज्य सरकार ने लाडो प्रोत्साहन योजना, लखपति दीदी योजना के तहत 5 लाख परिवारों की महिलाओं की आय को 1 लाख से ज्यादा बढ़ाया जाएगा। लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत गरीब परिवार में पैदा हुई बेटी को 1 लाख रुपये दिया जाएगा। वहीं, पीएम मातृवंदन योजना के तहत महिलाओं को पहले प्रसव पर 5000 से बढ़ाकर 6000 रुपये किया जाएगा। इन सभी पर 90 करोड़ खर्च होंगे।

No comments