39 फीसदी केंद्रीय मंत्रियों के खिलाफ आपराधिक मामले लंबित हैं
नए शपथ लेने वाले 39 प्रतिशत केंद्रीय मंत्रियों के खिलाफ आपराधिक मामले लंबित हैं। भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने पिछले रविवार को कार्यभार संभाला। राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। उनके साथ 71 मंत्रियों ने शपथ ली.
इस मामले में एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने कल एक बयान जारी कर मंत्रियों के खिलाफ मामलों की जानकारी दी. 71 केंद्रीय मंत्रियों में से 28 (39 प्रतिशत) के खिलाफ आपराधिक मामले लंबित हैं। इनमें से 19 (27 प्रतिशत) पर हत्या और महिलाओं के खिलाफ गंभीर अपराध के मामले लंबित हैं।
पश्चिम बंगाल के सांसद: पश्चिम बंगाल के बीजेपी सांसद शांतनु ठाकुर ने केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग राज्य मंत्री का पदभार संभाला। इसी तरह पश्चिम बंगाल के एक और बीजेपी सांसद. सुकंद मजूमदार शिक्षा और उत्तर पूर्वी क्षेत्रीय विकास के संयुक्त मंत्री बने। इन दोनों के खिलाफ हत्या का मामला चल रहा है. उन पर महिलाओं के ख़िलाफ़ भी आपराधिक मामले हैं.
बीजेपी के 5 मंत्रियों के खिलाफ महिलाओं के खिलाफ आपराधिक मामले हैं, जिनमें केरल से बीजेपी की ओर से जीतने वाले एकमात्र सांसद और अभिनेता सुरेश गोपी भी शामिल हैं, जिन्होंने पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस और पर्यटन के संयुक्त मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला है इसके अलावा पंडी संजय कुमार और ज्वेल ओराम भी शामिल हैं. हेट स्पीच के मामले में केंद्रीय मंत्री अमित शाह और गिरिराज सिंह समेत 8 मंत्रियों के खिलाफ केस दर्ज हैं. एटीआर की ओर से जारी रिपोर्ट में यह बात कही गई है.
No comments