Recent Posts

Breaking News

हिमाचल में इलैक्ट्रिक बसों की खरीद के लिए 517 करोड़ होंगे खर्च, बजट जारी

 

517 crores will be spent for the purchase of electric buses

हिमाचल में नई इलैक्ट्रिक बसों की खरीद पर 517 करोड़ रुपए खर्च होंगे। प्रदेश सरकार ने बसों की खरीद के लिए बजट जारी कर दिया है।

शिमला : हिमाचल में नई इलैक्ट्रिक बसों की खरीद पर 517 करोड़ रुपए खर्च होंगे। प्रदेश सरकार ने बसों की खरीद के लिए बजट जारी कर दिया है। इसी संबंध में सोमवार को सचिवालय में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में यहां हिमाचल पथ परिवहन निगम की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए निगम द्वारा 25 नई वोल्वो बसें तथा 50 टैम्पो ट्रैवलर खरीदी जाएंगी। इसके अतिरिक्त निगम के बेड़े में इलैक्ट्रिक बसें शामिल की जाएंगी जिनकी टैंडर प्रक्रिया जारी है। उन्होंने कहा कि वर्तमान वित्त वर्ष में इलैक्ट्रिक बसों की खरीद के लिए 517 करोड़ रुपए का बजट आबंटित किया गया है। प्रदेश में सीमित हवाई तथा रेल नैटवर्क के दृष्टिगत निगम की महत्वपूर्ण भूमिका पर बल देते हुए मुख्यमंत्री ने लोगों को श्रेष्ठ सुविधाएं प्रदान करने के लिए निगम के संचालन को सुदृढ़ करने की आवश्यकता पर बल दिया।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार निगम को प्रतिमाह 63 करोड़ रुपए प्रदान करेगी। वहीं बैठक में मौजूद उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश में परिवहन सुविधा को सुदृढ़ करने के साथ ही पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में इलैक्ट्रिक बसों की विशेष भूमिका रहेगी। बैठक में प्रधान सचिव परिवहन आरडी नजीम, मुख्यमंत्री के सचिव राकेश कंवर, एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर और मुख्यमंत्री के ओएसडी गोपाल शर्मा मौजूद रहे।


No comments