.नासा ने शेयर की खौफनाक तस्वीरें…
इनसानी दखलंदाजी की वजह से ग्रीनहाउस गैस के बढ़ते प्रभाव के कारण धरती के महासागरों की स्थिति तेजी से बदल रही है। नासा ने इसे लेकर एक ऐसी वीडियो शेयर की है, जो हर किसी को भी डरावनी लग सकती है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह पिछले कुछ सालों में धरती पर ग्रीन हाउस गैस की वजह से तेजी से परिवर्तन आ रहे हैं।
नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) ने ग्रीनहाउस गैसों के पृथ्वी के जल निकायों पर पडऩे वाले प्रभाव को दर्शाते हुए एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि पृथ्वी का 70 फीसदी हिस्सा पानी से ढका हुआ है, इसलिए समुद्र पृथ्वी की वैश्विक जलवायु के परिवर्तन के लिए सबसे ज्यादा जिम्मेदार हैं। नासा ने ग्रीनहाउस गैसों पर अपने पोस्ट पर लिखा कि हमारा महासागर बदल रहा है। अमरीकी स्पेस एजेंसी ने बताया कि मानवीय गतिविधियों द्वारा उत्पादित गैसें महासागर को बदल रही हैं।
No comments