Recent Posts

Breaking News

क्या आपको गोलगप्पा खाना पसंद है तो इसके फायदे और जरूर देखें

 गोलगप्पा सबका फेवरेट होता है खासकर लड़कियों का फेवरेट गोलगप्पा क्या फायदेमंद होता है या फिर हानिकारक  गोलगप्पा हर किसी को पसंद होता है लेकिन उसकी खासियत के बारे में किसी को कुछ नहीं पता रहता गोलगप्पे खाने से मोटापा कम होता है यह जानकर आपको हैरानी जरूर होगी कि आप जैसे बेइंतहा पसंद करते हैं उससे आपके शरीर का वजन कम होगा क्योंकि उसमें कई सारे मसाले मिलाए जाते हैं धनिया पुदीना इन सभी मसालों के मेरठ की वजह से इसका पानी बहुत ही फायदेमंद हो जाता है और यह आपके वजन को भी बढ़ने से रोकता है इसके अलावा यदि आपको खट्टी डकार आ रही है तो गोलगप्पे का इस्तेमाल करना बहुत ही लाभकारी साबित होगा

क्या आपको गोलगप्पा खाना पसंद है तो इसके फायदे और जरूर देखें

 

गोलगप्पे की खोज बहुत पुराने समय की है बहुत पुराने समय में एक बार शाहजहां के समय में जब है जो फैला हुआ था जो कि दिल्ली में फैला हुआ था और यूपी में उस टाइम पर सभी लोगों को उबले हुए पानी पीने की सलाह दी गई थी लेकिन उबला हुआ पानी आप तो जानते ही होंगे कि किसी स्वाद का नहीं लगता है या यूं कह सकते हैं कि बेस्वाद होता है और इसीलिए उस समय  पानी में मसाले और कई खट्टे मीठे  चीजें  डालकर लोगों को पीने की सलाह दी गई थी

जिससे कि उन्हें पानी बेस्वाद का ना लगे  और वह गर्म पानी का भी  सेवन कर सकें  और उसी समय से गोलगप्पे  की खोज हुई गोलगप्पे के सेवन से  मुंह के छाले  भी ठीक होते हैं  लेकिन ध्यान रहे की गोलगप्पे का सेवन  बरसात के मौसम में नहीं करना चाहिए क्योंकि उसमें बैक्टीरिया वायरस  की मात्रा बढ़ जाती है और इसलिए वह आपको नुकसान कर सकती है और इससे डायरिया पेट खराब होना जैसी बीमारियां हो सकती है पेट में इंफेक्शन भी हो सकता है इसलिए बरसात के मौसम में कभी भी गोलगप्पे का सेवन नहीं करना चाहिए

No comments