Recent Posts

Breaking News

शिमला: प्रदेश में आज फिर चलेगी लू, कल से मिल सकती है राहत

 temperature of 9 cities in the state is more than 40 degrees

प्रदेश में बुधवार को सूर्यदेव ने अपनी तपिश का खूब अहसास करवाया और तापमान में बढ़ौतरी के चलते मैदानी भागों के कुछ इलाकों में लू भी चली, जबकि प्रदेश का अधिकतम तापमान भी 45 पार पहुंच गया है।

शिमला: प्रदेश में बुधवार को सूर्यदेव ने अपनी तपिश का खूब अहसास करवाया और तापमान में बढ़ौतरी के चलते मैदानी भागों के कुछ इलाकों में लू भी चली, जबकि प्रदेश का अधिकतम तापमान भी 45 पार पहुंच गया है। नेरी में अधिकतम तापमान 45.3 डिग्री रिकार्ड किया गया है, जोकि अब तक के सर्वाधिक तापमान में शुमार है। शिमला में अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री रहा, जबकि प्रदेश के 9 शहरों का तापमान 40 डिग्री पार चला गया है। नेरी के अलावा ऊना में 43.2, सुंदरनगर में 41.2, कांगड़ा में 41.3, मंडी में 40.8, बिलासपुर में 42.6, हमीरपुर में 41.7, चम्बा में 40.8, धौलाकुआं में 43.1 और बरठीं में 40.7 डिग्री अधिकतम तापमान रहा है। राज्य में पिछले 24 घंटों में प्रदेश के उच्च पर्वतीय इलाकों में हल्की से मध्यम वर्षा हुई, जिसमें भरमौर में 17, कोकसर में 7.8, छतराड़ी में 1.3 और सैंज ए.डब्ल्यू.एस. में 0.5 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई, जबकि सिरमौर जिला में भीषण लू चली।

मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, शिमला, सिरमौर, सोलन व मंडी जिलों के कुछ हिस्सों में लू चलने का यैलो अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि इस दौरान मध्य व उच्च पर्वतीय इलाकों में वर्षा भी हो सकती है। गुरुवार रात से एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से शुक्रवार को प्रदेश के सभी भागों में वर्षा होने की संभावना है, जबकि उसके बाद 18 जून तक मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा।

No comments